दीपक मिश्रा
वेतन का बजट जारी न होने की दशा में,17जुलाई को पुतला दहन करेंगे अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति
संयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय के अधिकारी ओर कर्मचारियों ने विश्विद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन, कार्यबहिष्कार जारी रखा कर्मचारियों ने कुलपति महोदय डा अरुण कुमार त्रिपाठी और कुल सचिव डा ओ पी सिंह का घेराव कर उनसे कर्मचारियों के वेतन के बारे में कहा उनके द्वारा कहा गया है कि वित्त से फाइल हो गई है जल्द ही आज कल में वेतन का बजट जारी हो जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन जनपद हरिद्वार के जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, डा शोभित, डा रूबी अग्रवाल , के एन भट्ट, मोहित मनोचा,ने कहा कि जल्द ही वेतन के संबंध में कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं होती तो कर्मचारी उग्र आंदोलन को को बाध्य होगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विश्विद्यालय प्रशासन और शासन का होगा।
गवर्मेंट पेंशनर वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन जनपद हरिद्वार के जिला अध्यक्ष बी पी एस चौहान, महामंत्री जे पी चाहर उपाध्यक्ष रमेश चंद्र पंत ने कहा कि कर्मचारियों की मांग नहीं है और वो वेतन के लिए आंदोलन पर बैठे हैं ये विश्विद्यालय प्रशासन के लिए डूब मरनेकी बात है और पुराना इतिहास रहा है कि कर्मचारियों ने आंदोलन अपने मांगो के लिए किया है न कि वेतन के लिए सभी संगठित होकर रहे जीत आपकी होगी और जब तक वेतन का स्थाई समाधान नहीं होता तब तक आप आंदोलन जारी रखेंगे।
नर्सेस संवर्ग से सुनीता तिवारी, मुख्य फार्मेसी अधिकारी संध्या रतूड़ी उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, ताजबर सिंह मंत्री अजय कुमार, मनीष पंवार ने कहा कि कर्मचारियों को अब एकजुट हो जाना चाहिए और पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़नी होगी।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ाआयुर्वेद यूनानी सेवाएं के प्रदेश महामंत्री के के तिवारी मुख्य फार्मेसी अधिकारी समीर पांडे, आयुर्वेदिक फार्मेसी संयुक परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को अब आगे ही बढ़ना है क्योंकि खोने के लिए कुछ नहीं बचा है अगर 16जुलाई तक बजट जारी नहीं होता है तो 17जुलाई को कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति ऋषिकुल से देवपुरा तक विश्विद्यालय प्रशासन और शासन का पुतला दहन करेंगे जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विश्विद्यालय प्रशासन और शासन का होगा।
धरना प्रदर्शन और कार्यबहिष्कार में डा शोभित, डारूबी अग्रवाल, डा मीना रानी आहूजा,डा वेद भूषण, डा प्रवेश तोमर, डा अंजली सिंह, बीना शुक्ला, मंजू पांडे,ललित मोहन जोशी, जे पी चाहर, बी पी एस चौहान, के एन भट्ट, समीर पांडे, संध्या रतूड़ी, सुनीता तिवारी, शिखा , चंदन चौहान,कमलेश,दिनेश लखेड़ा, के के तिवारी, अशोक कुमार, सुमंत पाल, छत्रपाल सिंह, ताजबर सिंह नेगी, मनीष पंवार राकेश चंद्र, अनिल कुमार, लोकेंद्र, त्रिलोकी प्रसाद, अरूण कुमार, राजू कश्यप, विनोद कश्यप, ज्योति नेगी, सतीश कुमार, सुदेश कुमार, प्रिंस, विनोद कुमार, प्रबल सिंह, कैलाशों देवी, बाला देवी, नीलम बिष्ट, पुष्पा, ममता पाल, ब्रिजेश, अंकित, कुसुम, नितिन, अमित लांबा, अशोक चंद्रा, इत्यादि शामिल रहे।