स्कूली छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली

दीपक मिश्रा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक भी स्कूली छात्र छात्राओं के साथ शामिल रहे। तिरंगा यात्रा ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर स्थित ऑडिटोरियम से शुरु होकर भल्ला कालेज परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान विधायक मदन कौशिक ने देश की एकता को मजबूत करने की शपथ भी दिलायी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत देश में भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ही शनिवार को हरिद्वार में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार के सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रा छात्राओं समेत शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने ऋषिकल ऑडिटॉरियम ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा ऋषिकुल ऑडिटोरियम से होते हुए देवपुरा चौक, मायापुर चौकी होते हुए भल्ला कॉलेज पहुंची। तिरंगा यात्रा के दौरान स्कूली छात्र छात्राएं भारत माता की जय और देश पर शहीद होने वाले शहीद अमर रहें के नारे लगाते रहे। भल्ला कॉलेज में तिरंगा यात्रा के समापन से पूर्व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधायक मदन कौशिक ने स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को देश की अखंडता की शपथ भी दिलायी। तिरंगा यात्रा में दौरान सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षाधिकारी आशुतोष भंडारी, खंड शिक्षाधिकारी एसएस तोमर, भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, विकास तिवारी, डॉ. नरेश चौधरी, पीबी म्यू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ओपी गोनियाल, शिक्षकों में अरविंद शर्मा, दीपक मिश्रा, प्रियंका शर्मा, सुभाष शर्मा, नीरज कुमार, राजेश कुमार, अनिल शर्मा, प्रभाकर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *