दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को कांग्रेस की और से आयोजित किए जा रहे एक शाम शहीदों के नाम एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा के शिवालिक नगर स्थित आवास पर बैठक आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए महेश प्रताप राणा ने कहा कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कविताओं एवं गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुजुर्गों को संम्मानित करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं व आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की। बैठक में राजवीर सिंह चैहान, कांग्रेस ओबीसी विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, बीएस तेजियान, राकेश राजपूत, सीपी सिंह, पीएल कपिल, कैलाश प्रधान, सत्यपाल शास्त्री, ओपी चैहान, मनीराम बागड़ी, जीएस तोमर, डीडी सरीन, सत्येंद्र वमार्, आरएस बघेल, एमपी सिंह, अंबिका पांडे, रंजीत पांडे, अमित नौटियाल, ब्लॉक अध्यक्ष शिवालिक नगर भूषण सिंह, गुरबख्श सिंह, जसवंत सैनी, मोहन राणा, कमलजीत रोहिल्ला, राजेंद्र श्रीवास्तव, आरएमएस थापा, सुगर सिंह यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।