दीपक मिश्रा
हरिद्वार-12 अगस्त भारत सरकार के कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम तथा वीर सैनिकों के योगदान से जुडे प्रश्नोत्तर पर आधारित दो दिवसीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों मे आजादी के महत्व एवं तार्किक क्षमता विकास के उददेश्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बी0पी0एड0, एम0पी0एड0 तथा बी0पी0ई0एस0 के नवागन्तुक छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर विभागीय प्रभारी डॉ0 शिवकुमार चौहान ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहॉ कि युवाओं को कैरियर की जरूरत के प्रति सजग रहना आवश्यक है। यह बौद्विक विकास ही नही अपितु कैरियर मे नये क्षेत्रों का सृजन करके रोजगार के नये अवसर प्रदान करता है। डॉ0 चौहान ने कहॉ कि हर नागरिक को देश की आजादी मे वीर बलिदानियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद रखना चाहिए। विचारों के प्रति स्वतंत्रत रहना ही आजादी नही अपितु कर्तव्य-बोध एवं समर्पित भाव से देश-प्रेम व सामान्य नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा मे किया जाने वाला प्रयास आजादी को जीने का मूल-मंत्र है। उन्होने छात्रों का आहवान किया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर देश की माटी एवं स्वाभिमान के साथ अपनी संस्कृति एवं विरासत के संरक्षण एवं सम्मान के प्रति संकल्पित भाव से काम करने की आवश्यक है।
कार्यक्रम मे डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यंत राणा, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप, मुनेश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रणवीर सिंह ने किया। क्विज मे एम0पी0एड0 के संतोष थपलियाल ने प्रथम, बी0पी0ई0एस0 के अमन रावत ने द्वितीय एवं बी0पी0एड0 के आदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता मे 55 छात्रों ने भाग लिया।