दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 25 अगस्त। एसएमजेएन कालेज के वाणिज्य विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदेश त्यागी ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को करियर की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कुछ भी जानने से पहले युवा अपने जीवन में समय प्रबंधन का महत्व स्वीकार करें। उसके बाद अपने उपलब्ध संसाधनों का समुचित और विवेकपूर्ण दोहन करते हुए सफलता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं और यहां के प्राध्यापक अकादमिक और शैक्षणिक जगत के चुनिंदा प्रतिभावान लोगों में सम्मिलित हैं। इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि जीवन में एटीट्यूड यानी दृष्टिकोण का बहुत महत्व हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने तथा देश समाज और राज्य में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र छात्राएं अपनी उपस्थिति पर ध्यान दें और कक्षाओं में नियमित उपस्थिति ही जीवन में सफलता का मार्ग है।
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग विभाग के अध्यक्ष विनय थपलियाल ने किय। उन्होंने नई पीढ़ी को बदलाव और रचनात्मक दृष्टिकोण का वाहक बताते हुए छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में आनंद और कर्तव्य के बीच में संतुलन स्थापित करना चाहिए। इस अवसर पर डा.शिवकुमार चौहान, डा.मनोज कुमार सोही, अंकित बंसल, डा.गीता शाह, आस्था आनंद, कविता छाबरा, रिकंल गोयल, ऋचा मिनोचा, विवेक बंसल और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।