दीपक मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार की सबसे बड़ी राम लीला कहे जाने वाली श्रीराम लीला कमेटी (रजि)हरिद्वार के रंगमंच पर पुष्प वाटिका व परशुराम विन्ध्याचल तपस्या का मंचन किया गया। प्रथम सीन में राजा जनक ने विश्वामित्र के साथ आये भगवान श्रीरामचंद्र व लक्ष्मण जी को अपने यहां होने वाले जनकपुरी सीता स्वंयमबर मे आमंत्रित किया। उसके साथ पुष्प वाटिका मे पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व भाई लक्ष्मण सुंदर बाटिका को देखकर बहुत प्रश्न हुये, इतने में मां सीता अपनी कई सक्खियों के साथ मां गौरी पूजन को आयी। उसके बाद का दृश्य भगवान परशुराम विन्ध्याचल मे तपस्या करते हुए दिखाया गया है। पंडाल में बैठे दर्शको ने बहुत सुंदर अभिनय व सीन-सिनरियों को देखा और तालियां बजा कर प्रशसां की।
लीला का मंच संयुक्त रूप से संचालन कर रहे डॉक्टर संदीप कपूर तथा विनय सिंघल नेआए हुए अतिथियों को स्वागत हेतु मंच पर आमंत्रित किया।अपने मौलिक तथा प्रेरणादायी दृश्यों के लिए प्रसिद्ध बड़ी रामलीला ताड़का वध के बाद परशुराम तपस्या और जनक दरबार की राजसी साज-सज्जा के माध्यम से दर्शकों की प्रशंसा हेतु कमेटी ने अत्यधिक प्रयत्न किया।
*ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील भसीन ने अवगत कराया कि आगामी 22 सितंबर 2025 को कमेटी की ओर से एक अभूत पूर्व एवं भव्य श्री राम बारात शोभा यात्रा हरिद्वार नगर के मुख्य बाजार में भ्रमण करेगी जिसमें अन्य राज्यों के बैंड, ढोल, घोड़े एवं भव्य रथ सम्मिलित होंगे*
दादा गुरु भगवत शर्मा मुन्ना, दिग्दर्शक मनोज सहगल, संगीत दिग्दर्शक विनोद नयन, वेषभूषा प्रभारी वीरेंद्रगोस्वामी के अत्यधिक प्रयासो के कारण ही आज की लीला को सफल बनाया जा सका है। श्रीरामलीला के रंगमंच सहित सम्पूर्ण व्यवस्था को सकुशल सम्पन्न कराने में श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा, ट्रस्ट के मंत्री रविकांत अग्रवाल, कमेटी के महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, ऋषभ मल्होत्रा, विशाल गोस्वामी, राहुल वशिष्ट, अंजना चड्डा, पवन शर्मा, दर्पण चड्ढा, मनोज बेदी, सुनील वधावन, विकास सेठ, महेश गौड़, सुरेन्द्र अरोड़ा, गोपाल छिब्बर, कन्हैया खेवडिया, नीरज भसीन, अनिल सुखीजा, सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी का योगदान रहा ।
आज राजा जनकके अभिनय में आदित्य चावला, राजा जनक केमंत्री- अमित पांडे, सीता- अर्चीत सेमवाल, राम- पवन खैरवाल, लक्ष्मण-नीरज चौहान, परशुराम- डॉ विजय तथा शिखर जौहरी, अमित चौटाला, मुकुल गिरी, सीटू गिरी, सिद्दार्थ गिरी, विवेक शर्मा, नारायण, मनोज शर्मा, वर्षा, अंजली, अंशु, पूजा आदि का अभिनय सराहनीय रहा ।