आमजन को होने वाली परेशानियों का अवलोकन किया।

दीपक मिश्रा 

आज जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग पर पहुंच कर पिछले दिनों बारिश से हुए भूस्खलन और पहाड़ों के कटाव के कारण आमजन को होने वाली परेशानियों का अवलोकन किया।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि सरकार और स्थानीय विधायक की लापरवाही के कारण हरकी पैड़ी के आसपास के बाजारों पर खतरा पैदा हो गया है, सरकार को चाहिए कि जल्द ही मनसा देवी पहाड़ों का तकनीकी निरीक्षण के उपरांत ट्रीटमेंट कराया जाना अतिआवश्यक है साथ ही आसपास जोगिया मण्डी, काशीपुरा ,ब्रह्मपुरी के लोगों की आजीविका भी खतरे में है जिसकी ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए,
इस मौके पर महानगर कांग्रेस महासचिव राजीव भार्गव और पार्षद हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शहरी विधायक 25 वर्षों से लगातार शहर से निर्वाचित होने के बावजूद शहर की समस्याओं से मुंह फेरे खड़े हैं,
इस मौके पर पार्षद सोहित सेठी और युवा नेता अजय गिरी ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
इस मौके पर मुख्य रूप से आशीष प्रधान, मोहित गर्ग, गौरव गोस्वामी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *