चाईनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए तत्काल कार्ययोजना तैयार करे प्रशासन-सुनील अरोड़ा

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार, 22 सितम्बर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील अरोड़ा ने जिला प्रशासन से चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाने का समय नजदीक आ गया है और कुछ स्थानों पर पतंगबाजी शुरू भी हो चुकी है। ऐसे में चाइनीज मांझे के उपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को तत्काल कार्य योजना तैयार करनी चाहिए।
सुनील अरोड़ा ने कहा कि चाइनीज मांझा न केवल लोगों के लिए बल्कि आकाश में उड़ते पक्षियों के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में इस मांझे के कारण कई दुखद घटनाएं हुई हैं। चाइनीज मांझा बेहद तेज और धारदार होता है, जिससे जानलेवा दुर्घटनाएं होती हैं।
उन्होंने प्रशासन से अपील की कि पतंग व्यवसायियों को पहले से ही चाइनीज मांझे की बिक्री के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे के उपयोग को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए। सुनील अरोड़ा ने कहा कि प्रशासन को ’चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभी से रणनीति तैयार करनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि पुलिस और प्रशासन को व्यवसायियों को चेतावनी देनी चाहिए ताकि वे पतंग के मौसम में इस खतरनाक मांझे की बिक्री न करें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाना चाहिए, ताकि दुखद घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और इसे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए। सुनील अरोड़ा ने कहा कि पतंगबाजी के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्ती से रोक लगाई जाए, ताकि इस साल किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *