दीपक मिश्रा
श्री नटराज रामलीला समिति सेक्टर 4 द्वारा सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 में बहुत ही भव्य और दिव्या रामलीला आयोजन हो रहा है। रामलीला मंचन को देखने के लिए बहुत भीड़ आ रही है।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला हरिद्वार की जिला मीडिया प्रभारी व संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा व टीम संकल्प के साथ शामिल होकर रामलीला मंचन का आनन्द लिया । टीम संकल्प में सचिव तरुण कुमार शुक्ला, सहसचिव अर्चना झा, सपना पंडित, वीनीता चौहान व रंजना राय उपस्थित रहे।
टीम संकल्प को मंच पर स्थान देकर स्वागत व सम्मान करने के लिए आयोजन समिति का टीम संकल्प की अध्यक्ष रंजीता झा ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
रंजीता झा ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के आदर्श चरित्र को अपनाने का आग्रह किया।
टीम संकल्प ने कलाकारों से मुलाकात कर उत्साहवर्धन किया। सभी कलाकारों से मुलाकात की सुखद अनुभूति।
रामलीला समिति के सचिव उमेश कुमार पाठक का मंच से संस्था के प्रति आत्मीय उद्बोधन के लिए विशेष रूप से हार्दिक धन्यवाद व आभार।
कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति। सभी कलाकारों व आयोजन समिति के लिए प्रभु श्री राम से उनके उज्जवल भविष्य की कामना ।