दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 24 अक्तूबर। आसूदाराम आश्रम लखनऊ के पीठाधीश्वर एवं सिंधी धर्म गुरू सांई चांडूराम साहिब की अस्थियां शनिवार 25 अक्तूबर को पूर्ण विधी विधान से वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की जाएंगी। सिंधी समाज के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्तूबर को पूज्य सांई चांडूराम साहिब लखनऊ में ब्रह्मलीन हो गए थे। शनिवार को उनकी पुण्य स्मृति अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार पहुंचेगी। यात्रा में उनके पुत्र सांई मोहनलाल व साई हरीशलाल के साथ बड़ी संख्या मे श्रद्धालुजन भी हरिद्वार आएंगे और संत समाज की मौजूदगी में पूरे विधि विधान से ब्रह्मलीन सांई चांडूराम साहिब का अस्थि कलश वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित किया जाएगा। ओमप्रकाश ओमी ने कहा कि ब्रह्मलीन सांई चांडूराम साहिब पूरे समाज के प्रेरणा स्रोत थे। उनके ब्रह्मलीन होने से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। उनकी शिक्षाएं सदैव समाज का मार्गदर्शन करती रहेंगी।