भाजपा नेता मुनव्वर कुरैशी ने की पांवधोई में नाले की पुलिया और बाउंड्री का निर्माण कराने की मांग

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार, 24 अक्तूबर। उपनगरी ज्वालापुर की पावधोई में बड़ी सड़क के किनारे स्थित नाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से नाले की पुलिया और बाउंड्री दीवार के निर्माण की मांग कर रहे हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी ने जनहित में नाले के निर्माण की मांग उठाते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त नाले के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नाले में भारी मात्रा में गंदा पानी और कूड़ा-करकट बहता है। जिससे आसपास का इलाका प्रदूषित हो रहा है। मुनव्वर कुरैशी ने कहा कि नाले की बाउंड्री दीवार न होने के कारण नाले का दायरा लगातार बढ़ रहा है। जिससे सड़क किनारे से गुजरने वाले स्कूली बच्चों और राहगीरों को गिरने का खतरा बना रहता है। नाले की पुलिया भी कमजोर हो चुकी है, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। मुनव्वर कुरैशी ने कहा कि नाले की सफाई और मरम्मत कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क के किनारे नाला होने से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। नाले के पास से गुजरने वाले स्कूली बच्चे और वाहन चालक हमेशा डर के साए में रहते हैं। हाजी सुलेमान, रहमान महाराज, फरमान, अनीस उस्मान, बाबूराम और अनीश ने प्रशासन से मांग की है कि नाले का निर्माण और पुलिया की मरम्मत अतिशीघ्र शुरू की जाए।
क्षेत्रवासियों और मुनव्वर कुरैशी ने प्रशासन से अपील की है कि इस नाले के निर्माण को प्राथमिकता दी जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे। नाले की बाउंड्री दीवार और पुलिया निर्माण के बिना समस्या का समाधान संभव नहीं है। यह मुद्दा लोगों की सुरक्षा और स्वच्छता से जुड़ा है, इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *