दीपक मिश्रा
31 वीं बटालियन एनसीसी हरिद्वार के कमान्डेंट कर्नल पी एस सिकरवार के आदेशानुसार 18 अगस्त 2023 को कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल के दिशा निर्देशों के अनुसार तथा बटालियन के सूबेदार मेजर सुनील कुमार द्वारा सूबेदार दानेश पुन्न तथा हवलदार रणबीर सिंह के नेतृत्व में एनसीसी प्रथम वर्ष अर्थात ॑ए ऺ प्रमाणपत्र हेतु सुयोग्य व पात्र छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। प्रथम वर्ष के लिए कुल 18 छात्रों तथा 34 छात्राओं की भर्ती की गई। कालेज की एन सी सी की नई प्रभारी एवं केयर टेकर श्रीमती सुषमा जगवाण ने समस्त छात्रों का ब्यौरा निकाल कर प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं की सबसे पहले लम्बाई नापी गई। उसके पश्चात हाथों तथा गर्दन पर उनके द्वारा जो टैटू बनवाये हुऐ थे उसके कारण छात्रों को बाहर निकाला गया, फिर ग्राउंड की दौड़ लगवाई गई और अन्त में लिखित परीक्षा करवाई गई। मानक के अनुसार जो फिट नहीं थे उन्हें चयन से बाहर कर दिया गया। अन्त में तय संख्या व फिटनेस के अनुसार छात्र-छात्राओं के चयन की अन्तिम सूची जारी कर दी गई। प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल द्वारा सूची को प्रतिहस्ताक्षरित कर बटालियन के सुपुर्द कर दी गई। नई एनसीसी प्रभारी श्रीमती सुषमा जगवाण द्वारा सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।