दीपक मिश्रा
डीपीएस रानीपुर हरिद्वार में द डीपीएस नेशनल ऐथलेटिक्स मीट ब्यॉज 2025 सम्पन्न
डीपीएस फरीदाबाद ने जीता द डीपीएस नेशनल ऐथलेटिक्स मीट ब्यॉज 2025 विजेता का खिताब डीपीएस रांची दूसरे तथा डीपीएस आर के पुरम रहे तीसरे स्थान पर।
आज दिनांक 14 नवम्बर को दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में द डीपीएस सोसाईटी नई दिल्ली के तत्वाधान में दो दिवसीय द डीपीएस नेशनल ऐथलेटिक्स मीट ब्यॉज 2025 का समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में रानीपुर हरिद्वार के विधायक आदेश चौहान तथा शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने जोश से खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हार जीत तो खेल का हिस्सा है इसमें कोई जीतता है तो कोई सीखता है।
प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने बताया कि दो दिन (13 एवं 14 नवम्बंर) तक चलने वाले इस डीपीएस नेशनल ऐथलेटिक्स मीट में देश भर से आई 43 दिल्ली पब्लिक स्कूलों से बालक वर्ग के लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथा सभी प्रतिभागी टीमों ने पूरे दमखम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस इस नेशनल ऐथलेटिक्स मीट में 100, 200, 400 मीटर दौड़ रिले दौड़, उंची कूद लम्बी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें डीपीएस के प्रत्येक जोन के विजेता खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उन्होंने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियो एवं प्रतिभागी विद्यालयो के खिलाड़ियों एवं कोच सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि इस दो दिवसीय द नेशनल ऐथलेटिक्स मीट ब्यॉज 2025 से डीपीएस रानीपुर में उत्सव एवं उल्लास का वातावरण रहा सभी प्रतिभागियों ने अच्छी खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हार जीत से उपर है सदैव सीखने व जीतने के जज्बे को बरकरार रख निरंतर आगे बढ़ना। उन्होंने द डीपीएस सोसाईटी नई दिल्ली, अतिथियों, अभिभावकों, मैच रेफरिज एवं डीपीएस रानीपुर के खेल विभाग को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
आज के खेलो के परिणाम इस प्रकार रहे
1500 मीटर
1- देवांश सेठ-वाराणसी
2- राम सैनी-फरीदाबाद
3- अदविक हकीम- जानकीपुरम
भाला फेंकने का खेल
1- रूद्र साही-रांची
2- हर्षिल मेहरा-आरके पुरम
3-अंशित भाटी-विद्युतनगर दादरी
लंबी कूद
1- आरव साहू-मेरठ
2- मान सिंह भड़ाना-फरीदाबाद
3- सौम्या साहू-दुर्ग
200 मीटर
1- अंकुरन कटकी- दुलियाजान
2- इशांत मौर्य- दुर्ग
3- सनरीत दास- बालको
4×100 रिले
1- डीपीएस फ़रीदाबाद
2- डीपीएस नाचाराम
3- डीपीएस ग्रेटर नोएडा
4×400 रिले
1- डीपीएस फ़रीदाबाद
2- डीपीएस बाल्को
3- डीपीएस रांची
ओवर आल द डीपीएस नेशनल ऐथलेटिक्स मीट ब्यॉज 2025 विजेता का खिताब डीपीएस फरीदाबाद ने जीता, डीपीएस रांची दूसरे तथा डीपीएस आर के पुरम रहे तीसरे स्थान पर रहे।
डीपीएस फरीदाबाद के तेजतर्रार खिलाडी देव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि आदेश चौहान विशिष्ट अतिथि राजीव शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा तथा उपप्रधानाचार्य पविंदर सिंह ने सभी विजेताओं को मेडल , ट्रॉफी एवं प्रशस्ति प्रदान किया साथ ही प्रतिभागी टीमों, कोच सदस्यों, मैच रैफरिज एवं निर्णायक मण्डल को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मैच के सफल आयोजन में यूपी ऐथलेटिक फेडरेशन से चीफ टेक्निकल ऑफिसर अनु कुमार उपप्रधानाचार्य पविन्दर सिह, अनुपमा श्रीवास्तव तथा खेल विभाग से कमल चमोली, कोच जनार्दन डूंगराकोटी, संगीता पाल, रेनु रानी, राजेश मल्लाह, तान्या सिंह, पावनी बिष्ट, शैलांगी, राहुल, प्रदीप बडोला, अर्चना एवं करूणा वर्मा का विशेष सहयोग रहा।
टूर्नामेंट में मंच संचालन डॉ0 नीलम भट्ट एवं रिया शर्मा ने किया।