दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 13 दिसम्बर। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। मिशन को सफल बनाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर जिले मंें चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने नशीले कैप्सूल समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर 168 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपी खुद भी नशे का आदी है।
शुक्रवार को लकसर कोतवाली पुलिस टीम ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान के दौरान अबूल हसन पुत्र अल्लाह रक्खा को नशीले कैप्सूल समेत दबोच लिया। पूछताछ मंे उसने बताया कि वह नशे का आदी है। नशा करने के बाद कुछ कैप्सूल बेचने के उद्देश्य से अपने पास रखता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है और नशीले कैप्सूल के स्रोत के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल किशोर नेगी व संदीप नेगी शामिल रहे।