शिवराम हरि राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

दीपक मिश्रा

 

23 मार्च पार्क निकट पंतदीप पार्किंग में शहर युवा कांग्रेस, एनएसयूआई हरिद्वार महानगर ने शिवराम हरि राजगुरु की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
राजगुरु को श्रद्धांजलि देते हुए हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस तुषार कपिल व एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष यागिक वर्मा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए 22 साल की उम्र में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीद राजगुरु को नही भुलाया जा सकता मां भारती की रक्षा में आपका सर्वस्व समर्पण कभी भुलाया नहीं जा सकता। युवाओं को इनके मां भारती के प्रति समर्पित जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि एचआरडीए द्वारा 23 मार्च पार्क की रख रखाव की जिम्मेदारी है लेकिन इसके विपरीत पार्क की जो दुर्दशा विभाग द्वारा की हुई है और अमर शहीदों के बलिदान का जो अपमान विभाग द्वारा किया जा रहा है यह बहुत ही निंदनीय है और हमारे द्वारा विभाग को चेतावनी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर पार्क की साफ सफाई की व्यवस्था नहीं कराई गई तो एचएरडीए के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग व पीसीसी सदस्य मुरली मनोहर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज 23 मार्च पार्क की स्थिति देखते हुए मन में पीड़ा हो रही है की एचआरडी का शहीदों के प्रति कोई खास लगाव नहीं है देश की आजादी के महानायक रहे शहीदों के पार्क की स्थिति बहुत खराब है। पार्क में जो चौकीदार तैनात है वह वहा पर अवैध पार्किंग चला रहा है और चारो ओर कूड़े का ढेर लगा बड़ी बड़ी घास पार्क में खड़ी है।
राजगुरु को श्रद्धांजलि देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के ऑल इंडिया जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र रघुवंशी ने कहा देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमर शहीदों के पार्क की जो दुर्दशा एचआरडीए द्वारा की हुई है उसकी हम निंदा करते है। उन्होंने आगे कहा की जिन शहीदों के बलिदान से आजादी में है और हम दो वक्त की रोटी चैन से खा रहे है उन्ही शहीदों का अपमान पिछले 6 वर्षो से किया जा रहा है विभाग को बारबार स्थिति से अवगत भी कराया जाता रहा है। अगले महीने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की एक बैठक हरिद्वार में होनी है बैठक के पश्चात संगठन के सभी पदाधिकारी को 23 पार्क पर ले जाकर उसकी स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
श्रद्धांजलि देने वालों में विजय प्रजापति शुभम जोशी दिव्यांशु वर्मा धनीराम शर्मा सुमित कुमार राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *