दीपक मिश्रा
हर्ष वॉरियर्स ने सुपर ओवर में जीता मैच
हरिद्वार/ कृष्णा नगर रामलीला मैदान में डे नाइट कृष्णा नगर क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया गया। आयोजक मंडल ने बताया कि डे नाइट सात ओवर के मैच में टोटल सात टीम ने प्रतिभाग किया।
दो दिवसीय लीग मैच के दूसरे दिन फाइनल मैच ऋतिक वॉरियर्स और हर्ष वॉरियर्स के मध्य हुआ। जिसमें हर्ष वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उक्त फाइनल मैच आठ ओवर का किया गया। निर्धारित आठ ओवर में टीम ने चार विकट लेकर 52 रन दिए। ऋतिक वॉरियर्स के राघव ने 11 बॉल पर सर्वाधिक 22 रन बनाए। अंकुर शर्मा और हर्ष ने दो दो विकेट लिए।
53 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हर्ष वॉरियर्स ने निर्धारित आठ ओवर में सात विकेट खोकर 52 रन बनाए जिससे मैच टाई हो गया। इसमें सर्वाधिक रन पार्थ अरोड़ा ने 15 बॉल पर 25 रन और अंकुर शर्मा ने 6 बॉल पर 15 रन बनाए।
मैच टाई होने पर सुपर ओवर खेला गया। जिसमें ऋतिक वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए एक ओवर में 6 रन बनाए जिसके जवाब में हर्ष वॉरियर्स ने चार बॉल पर सात रन बनाकर मैच जीत लिया।