दीपक मिश्रा
*क्षेत्र के विकास हेतु 114 करोड़ से अधिक धनराशि के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया*
*घोड़ा लाइब्रेरी द्वारा पच्छयाण महोत्सव के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी लोकसंस्कृति, पुस्तकों और प्रकृति से जोड़ने, पुस्तक संस्कृति को विकसित करने का यह अद्वितीय प्रयास सराहनीय है।* मुख्यमंत्री धामी
*पुस्तकों को केवल परीक्षा तक ही सीमित न रखें, बल्कि उन्हें अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएँ।*
कालाढूंगी(कोटाबाग) 28 दिसम्बर 2025 सूवि।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नैनीताल जिले के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग में आयोजित दो दिवसीय *घोड़ा लाईब्रेरी पहाड़ पच्छयाड़ महोत्सव* में
प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उन्होंने महोत्सव का आयोजन कर रही विश्व प्रसिद्ध घोड़ा लाइब्रेरी की ऊर्जावान टीम द्वारा आयोजित लोकसंस्कृति, पुस्तकों एवं प्रकृति को समर्पित इस पच्छयाण महोत्सव के सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि यह अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी वास्तव में हमारे पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में निवास करने वाले बच्चों के लिए आशा की एक किरण है, जो दुर्गम रास्तों, सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद ज्ञान का उजाला उनके घर-आँगन तक पहुँचाने का कार्य कर रही है। यह अनूठी पहल दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में घोड़े के माध्यम से पुस्तकें पहुंचाने भर तक सिमित नहीं है बल्कि उनके सपनों को उड़ान देने और भविष्य को दिशा देने का माध्यम भी बन रही है। ये ज्ञान, संस्कार और सेवा का एक जीवंत प्रतीक है, जो समाज के अंतिम छोर पर खड़े बच्चों को शिक्षा का उजाला प्रदान कर रही है।
यही कारण है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में घोड़ा लाइब्रेरी से जुड़े यहॉं के ऊर्जावान युवाओं की अभिनव और प्रेरणादायी पहल की विशेष रूप से सराहना की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घोड़ा लाइब्रेरी द्वारा पच्छयाण महोत्सव के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी लोकसंस्कृति, पुस्तकों और प्रकृति से जोड़ने का अद्वितीय प्रयास किया जा रहा है,जो सराहनीय है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने स्थानीय बच्चों में पुस्तक संस्कृति को विकसित करने वाले इस नवाचार के लिए इसके प्रेरक रहे शुभम बधानी तथा उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज के इस अवसर पर हम जहां एक ओर घोड़ा लाइब्रेरी द्वारा आयोजित इस विशेष पच्छयाण महोत्सव में शामिल हुए हैं वहीं नैनीताल जनपद के समग्र विकास के लिए 114 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि के शिलान्यास व लोकार्पण कर रहे हैं जो इस क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को और अधिक सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि
आज माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड राज्य विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। जहां एक ओर, आज शहरों से लेकर सदूर पर्वतीय गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। वहीं, उत्तराखंड सरकार राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में भी निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। केदारखंड की भांति ही मानसखंड के पौराणिक मंदिरों के पुनरुत्थान एवं सौंदर्यीकरण हेतु संकल्पित होकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसमें नैनीताल जनपद के अंतर्गत सिद्धपीठ नैनादेवी मंदिर के साथ-साथ कैंची धाम, तल्लीताल में हनुमानगढ़ी और मुक्तेश्वर धाम सहित क्षेत्र के विभिन्न पौराणिक मंदिरों का विकास किया जा रहा है इसके साथ ही कोटाबाग के तोक भटकानी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा कालाढूंगी क्षेत्र में कई मोटरमार्गों के नवनिर्माण एवं सुधारीकरण कार्यों के साथ ही हल्द्वानी और कालाढूंगी क्षेत्र में बिजली की समस्या के स्थायी समाधान हेतु 78 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विद्युत लाइनों के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार से जुड़े कार्यों को भी किया जा रहा है, जिससे आमजनों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक आधुनिक,व्यवहारिक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए भी कई स्तरों पर कार्य कर रही है। शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने देश में सर्वप्रथम “नई शिक्षा नीति” को लागू करने का कार्य किया है।
जिसके अंतर्गत वर्ष 2022 में ‘बाल वाटिका’ की शुरुआत कर प्रदेश में शैक्षिक क्रांति की शुरुवात की थी। उन्होंने कहा कि राज्य में क्वालिटी एजुकेशन सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों में एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्य पुस्तकें अनिवार्य की गई हैं, इसके साथ ही, राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रदेश में जहां एक ओर, 226 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है, वहीं सभी 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं भी संचालित करने के साथ ही 840 नए विद्यालयों में की जा रही हैं। विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम भी स्थापित किए हैं जिसके माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जहां एक ओर उत्तराखण्ड के सरकारी और अशासकीय स्कूलों के छठवीं से 12 वीं कक्षा तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से प्रत्येक माह छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है,वहीं राज्य में बच्चों के व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से प्रत्येक विकासखण्ड के 10 वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण पर भेजने की शुरुआत भी की है। इसके साथ ही राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में 8 ट्रेड्स में व्यावसायिक शिक्षा भी प्रारंभ की गई है, जिससे 42 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं कौशल आधारित शिक्षा से लाभान्वित हो रहे हैं। राज्य में 12 वीं के व्यावसायिक छात्रों के लिए रोजगार मेलों का आयोजन भी किया गया है जिसके माध्यम से 146 विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ है और इस अभिनव प्रयास की भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने भी सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां बुनियादी शिक्षा के लिए ‘राज्य पाठ्यचर्या रूपरेखा’ तैयार की गई है। विद्यालयों में विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु ‘बस्तारहित दिवस’ को पाठ्यचर्या में शामिल किया गया हैं। सरकार द्वारा स्थानीय भाषा और संस्कृति के संरक्षण हेतु गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी भाषाओं में भी पुस्तकें तैयार की गई हैं, साथ ही, थारू, बोक्सा, रवांल्टी भाषाओं में शब्दकोश भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बच्चों में कौशल, उद्यमिता और भारतीय ज्ञान परंपरा को विकसित करने के लिए ‘कौशलम कार्यक्रम’ भी प्रारंभ किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र छात्राओं की मेहनत व उनके सपने किसी भी नकल माफिया की भेंट न चढ़े, इसके लिए राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया है। जिसका परिणाम है कि पिछले 4 वर्षों में राज्य में लगभग 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी पाने में सफलता प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा, संघ लोक सेवा आयोग, एन.डी.ए, सी.डी.एस. आदि की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तैयारी हेतु 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्र छात्राओं से अपील की कि वह *पुस्तकों को केवल परीक्षा तक ही सीमित न रखें, बल्कि उन्हें अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएँ।* उन्होंने कहा कि पुस्तकों के माध्यम से प्राप्त ज्ञान न केवल आपके शैक्षणिक जीवन को सशक्त बनाएगा, बल्कि आपके चरित्र, आपकी सोच और आपके भविष्य को भी नई दिशा प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि उनका स्वयं का मानना है कि *पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र और मार्गदर्शक होती हैं, जो हमें सही मार्ग दिखाने के साथ-साथ एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा भी देती हैं।
इस अवसर पर
*मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के विकास हेतु 114 करोड़ 69 लाख 46 हजार रुपये की लागत के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।*
*जिसमें 1 करोड़ 95 लाख 79 हजार रुपए की लागत के दो योजनाओं का लोकार्पण किया* तथा
*112 करोड़ 73 लाख 67 हजार रूपये की लागत के 10 योजनाओं का शिलान्यास किया गया*
*लोकार्पण योजनाओं में -*
*91 लाख 23 हजार* रुपये की लागत से पशु चिकित्सालय नैनीताल में भवन का निर्माण किया गया है, जिससे पशुओं के उपचार की सुविधा मिलेगी।
इसके अतिरिक्त *1 करोड़ 4 लाख 56 हजार* रूपये की लागत से माननीय मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत विकास खण्ड कोटाबाग के ग्राम पंचायत आंवलाकोट के तोक भटलानी में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है, उक्त कार्य होने से क्षेत्र में पर्यटन व लोक संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है।
*मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु कुल 10 योजनाओं का शिलान्यास किया गया*
जिसमें
* *28 करोड़ 21 लाख 38 हजार रूपये* की लागत से कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय आई टी आई डहरिया में 33/11 केवी उपसस्थान एवं 33 केवी लाईन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके निर्माण से क्षेत्र की जनता को 24*7 गुणवत्ता युक्त। विद्युत मिलने के साथ ही ओवरलोड एवं विद्युत कटौती से भी निजात मिलेगी।
इसी प्रकार
* *32 करोड़ 58 लाख 69 हजार रूपये* की लागत से कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जयपुर पाडली में 33/11 केवी उपसस्थान एवं 33 केवी लाईन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके निर्माण से क्षेत्र की जनता को 24*7 गुणवत्ता युक्त विद्युत मिलने के साथ ही ओवरलोड एवं विद्युत कटौती से भी निजात मिलेगी।
* *17 करोड़ 12 लाख 62 हजार रूपये* की लागत से हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काठगोदाम में 33/11 केवी उपसस्थान एवं 33 केवी लाईन तथा 132/33 केवी उप संस्थान परिसर का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके निर्माण से क्षेत्र की जनता को 24*7 गुणवत्ता युक्त विद्युत मिलने के साथ ही ओवरलोड एवं विद्युत कटौती से भी निजात मिलेगी।
* *31 लाख 48 हजार* रुपये की लागत से राज्य योजनान्तर्गत जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के ग्राम फुलचौड़ में मां तुलसी विहार में पी सी द्वारा मार्ग का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की जनता को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी साथ ही कृषि आदि क्षेत्र में भी बढ़ोत्तरी होगी।
* *1 करोड़ 83 लाख 47 हजार* रुपये की लागत से राज्य योजनान्तर्गत जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के निगम नाला वाला मार्ग का पी सी द्वारा पुनर्निर्माण का कार्य एवं सोबन राम के घर से सुरेश भट्ट के घर तक मार्ग का नव निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के अनेक ग्राम जो स्टेट हाइवे-41 से जुड़ते हैं उन्हें लाभ मिलेगा साथ ही क्षेत्र में पर्यटन को भी गति मिलेगी।
* *3 करोड़ 19 लाख 20* हजार रुपये की लागत से राज्य योजनान्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत जनपद नैनीताल काठगोदाम- चोरगलिया सितारगंज- बिजटी राज्यमार्ग संख्या 41 के किलोमीटर 36 में निहाल नदी पर 24 मीटर विस्तार आर सी सी सेतु का नव निर्माण का कार्य किया जाएगा, यह एक महत्वपूर्ण मार्ग है जो विभिन्न राज्यों को जोड़ता है, इससे पर्यटन आदि की दृष्टि से नैनीताल आने वाले पर्यटकों को सुगम यातायात हेतु मार्ग उपलब्ध रहेगा।
* *3 करोड़ 88 लाख 80* हजार रुपये की लागत से राज्य योजनान्तर्गत जनपद नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर (घुनी संख्या-2) से राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ होते हुए कालाढूंगी मुख्य मार्ग तक डीबीएम/बीसी द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण से आवागमन की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।
* *88 लाख 13 हजार* रुपये की लागत से राज्य योजना अंतर्गत जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के रामणी आनसिंह मुख्य मार्ग से साकेत कुंज फेस 3 तक मार्ग का पी सी द्वारा नवनिर्माण कार्य किया जाएगा। इसके निर्माण से जनता को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।
* *23 करोड़ 74 लाख* रुपये की लागत से निक्षेप(जिला विकास प्राधिकरण) के अंतर्गत जिले के विकास खण्ड हल्द्वानी में आईटीआई क्रासिंग से हुंडई शोरूम रामपुर रोड और गौलापार फीडर नहर के पास एसटीएच से मेहता चेरिटेबल हॉस्पिटल मार्ग में नहर कवरिंग के उपरांत मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा, उक्त कार्य से हल्द्वानी व क्षेत्र वासियों को सुगम यातायात आदि की सुविधा मिलेगी।
* इसी प्रकार *95 लाख 90 हजार* रुपये की लागत से विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में मैदान समतलीकरण, चहार दिवारी का निर्माण कार्य किया जाएगा,इससे महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का शारीरिक व सर्वांगीण विकास होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी विकास कार्य क्षेत्र के विकास को आगे ले जाने एवं उत्तराखंड राज्य को विकसित व मजबूत राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण योजनाओं से मुख्यरूप से क्षेत्र में विद्युत एवं यातायात सुविधाओं में बृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में निरंतर आधारभूत जनसुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने,अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु निरंतर संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ताकि आम जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास आज हुवा है यह सभी कार्य समय बद्धता एवं गुणवत्ता युक्त हों इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
इस अवसर पर सांसद नैनीताल-उधमसिंह नगर क्षेत्र अजय भट्ट एवं विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत द्वारा भी जनता को संबोधित करते हुए क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की जानकारी देते हुए महोत्सव के सफल आयोजन हेतु आयोजकों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मेले में विभिन्न विभागों, संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया तथा स्थानीय उत्पादों के संबंध में महिला समूहों व काश्तकारों से भी वार्ता की तथा उत्पादों की सराहना की।
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा आंवलाकोट गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेश की खुशहाली की कांमना की तथा आशीर्वाद लिया।
अवसर पर सांसद नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र अजय भट्ट, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, नैनीताल सरिता आर्या रामनगर दीवान सिंह बिष्ट लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट, मेयर हल्द्वानी नगर निगम गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी डॉ अनिल कपूर डब्बू, सुरेश भट्ट, दिनेश आर्या, शांति मेहरा, रेनू अधिकारी, दीपक मेहरा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी,ब्लॉक प्रमुख कोटाबाग मनीषा जंतवाल, हल्द्वानी मंजू गौड़, अध्यक्ष नगर पालिका कालाढूंगी रेखा कत्यूरा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, जिला अधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी,घोड़ा लाइब्रेरी के शुभम बधानी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनता आदि मौजूद रहे।