सुमित चौधरी बने प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के तहसील महामंत्री

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार, 29 दिसम्बर। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक हरकी पैड़ी स्थित होटल में आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से भाजपा पार्षद सुमित चौधरी तहसील महामंत्री नियुक्त किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप और संचालन शहर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किया। बैठक मंे प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की समस्त कार्यकारिणी नेे नवनियुक्त तहसील महामंत्री सुमित चौधरी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। नवनियुक्त तहसील महामंत्री सुमित चौधरी जनसमस्याओं के निराकरण मे सक्रिय भूमिका निभाने के साथ व्यापारियों का भी सहयोग करते हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि व्यापारी व्यापार के माध्यम से देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ समाजसेवा में भी अपना योगदान देते हैंं।
प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट एवं शहर महामंत्री विमल सक्सेना शुभकामनाएं देते हुए सुमित चौधरी के तहसील महामंत्री बनने से प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल और मजबूत होगा।
बैठक में ललित अग्रवाल, मनोज सिरोही, नितिन शर्मा, प्रदीप कुमार, मयंक मूर्ति भट्ट, नरेंद्र सक्सेना, अरूण कुमार, अभिषेक शर्मा, योगेश भसीन, महादेव पांडे, पंकज सिंघल, योगेश भारद्वाज, अनुज गुप्ता, मनोज, अजय अरोड़ा, निशा गुप्ता, आशीष गोस्वामी आदि व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *