दीपक मिश्रा
आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को रोटरी हरद्वार द्वारा कंज प्रोडक्ट्स, सिडकुल, हरिद्वार में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्त का संचय देव भूमि ब्लड सेंटर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रोटेरियन स्वयं तो आगे आए ही, साथ ही तीन रोटेरियनों ने अपनी *अगली पीढ़ी को भी रक्तदान हेतु प्रेरित किया*। रोटेरियन की अगली पीढ़ी के रूप में रक्तदान करने वाले युवाओं में *प्रशस्त मित्तल, पुलकित पांडे एवं रौनक राजोरा* शामिल रहे।
*शिविर में 2 प्रथम दानी एवं 3 महिला दानियों सहित कुल 72 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया*। इसके साथ ही रोटरी हरद्वार द्वारा चालू वर्ष में किए गए रक्तदान का कुल आंकड़ा 547 यूनिट तक पहुँच गया।
शिविर में सिडकुल की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की, जिनमें इंडोएशियन, ALF इंजीनियरिंग, विक्टोरा ऑटो, पराश्वा इंटरनेशनल एवं कंज प्रोडक्ट्स के कर्मचारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
रोटरी हरद्वार के अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं एवं आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनसेवा के कार्य निरंतर करते रहने का संकल्प दोहराया।