दीपक मिश्रा
डॉ हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में 77वें गणतंत्र दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के पुरातन छात्र एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री गिरधारी लाल चंदवानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश लाल पाहवा ने छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें देश के संविधान का पालन करते हुए देश को प्रगति की राह पर आगे ले जाने के लिए अपने कर्तव्यों का पूरी सत्यनिष्ठा एवं समर्पण के भाव से पूरा करना चाहिए। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनसीसी प्रभारी श्री सरीन कुमार के निर्देशन में मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल चंदवानी एवं मुख्य अतिथि श्री जगदीश लाल पाहवा का माल्यार्पण एवं शॉल पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद शर्मा को पगड़ी पहनाकर एवं राधा कृष्ण का चित्र भेंट करते हुए विद्यालय को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव कौशिक द्वारा किया गया .इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रमेश चंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, किशन कुमार चंदवानी, संजय शर्मा, दीपक मिश्रा जागृति पंडित, प्रियंका शर्मा, निधि शर्मा, नीरज कुमार,राजेश ठाकुर,निशा, संजय,प्रेम उप्रेती एवं आशीष राठौर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।