उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दीपक मिश्रा

 

आज जिला महानगर कांग्रेस और महिला कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से कैण्डल मार्च निकालकर उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मार्च को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि आज अंकिता भण्डारी हत्याकांड को एक वर्ष बीत चुका है उसके बावजूद भी अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच न तो सीबीआई से कराई और न ही हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई गई जिसके लिए हम कांग्रेस जन उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार की घोर निंदा करते हैं,
मार्च को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस अंजू मिश्रा और महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार में अंकित भंडारी को न्याय मिलने में हो रही देरी से पूरे प्रदेश ही नहीं देश की महिलाएं आक्रोशित है और आने वाले चुनावों में भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेंगी,
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान और नगर अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि अंकिता भण्डारी की हत्या से पूरा उत्तराखंड शर्मसार हुआ है और उससे भी ज्यादा शर्मिंदगी उसे बेटी को न्याय मिलने में देरी के कारण हो रही है,
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल और ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है , जिसके कारण अंकिता भंडारी को न्याय मिलने में देरी हो रही हैं और उत्तराखंड की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी,
वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा के राज में बेटियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं जिससे आमजन में आक्रोश व्याप्त है और उत्तराखंड प्रदेश की छवि भी धूमिल हो रही है जिसको कांग्रेस जन बर्दाश्त नहीं करेंगे,
इस मौके पर मुख्य रूप से शशि झा , नलिनी दीक्षित, अवधेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, नितिन यादव ,शौकत अली,राकेश गुप्ता, विपुल गोस्वामी,ओम मलिक,करन सिंह राणा, गार्गी राय, बिंदु शर्मा,अंजू द्विवेदी,विमल शर्मा साटू,रिषभ वशिष्ठ,समर्थ अग्रवाल, अश्विन कौशिक,नारायण कुमार, पार्षद रियाज अंसारी, इसरार सलमानी,आशा कोरी,लीला देवी , रचना शर्मा, मनजीत कौर,नीना नायर,रेखा गुप्ता, अंकित चौधरी, आशीष भारद्वाज,शुभम जोशी, सुमन , संतोष,गीता, अंजलि, प्रिया, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *