दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 19 सितम्बर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर चौहान समाज की और से ज्वालापुर स्थित मौहल्ला चौहानान में नवें गणेश उत्सव की शुरूआत करते हुए पूजा पंडाल में भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी। मास्टर अरविंद चौहान ने परिवार सहित भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और सभी के लिए मंगलकामना की। देवभूमि भैरव सेना संगठन के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान ने सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 25 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने भी सभी को गणेश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि धार्मिक क्रियाकलापों से ही हिंदू संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जा सकता है। भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और परिवार में सुख समृद्धि का आगमन होता है। इस अवसर पर मास्टर अरविंद चौहान, लव चौहान, कुश चौहान, सतीश चौहान, अनिल चौहान, ब्रह्मपाल चौहान, सागर चौहान, रॉबिन चौहान, वासु चौहान, वंश चौहान, हैप्पी चौहान, अमन चौहान, गौतम चौहान, सुनील चौहान, बब्बू चौहान, आलोक चौहान, मानव चौहान आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।