दीपक मिश्रा
हरिद्वार 23 सितम्बर, 2023 । उत्तखण्ड युवा महोत्सव के अन्तर्गत उत्तराखण्ड शासन व एस.एम.जे.एन. काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि रोजगार मेले में हाथों-हाथ रोजगार पाकर युवा उत्साहित नजर आये। प्रो. बत्रा ने बताया कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु महाविद्यालय स्तर पर पूर्व में ही विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया था, सभी समितियों विशेषतौर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बिना भूख-प्यास को देखते हुए अनुशासन के साथ अपना सराहनीय योगदान दिया, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने काॅलेज के पूर्व छात्र एवं जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार का भी धन्यवाद प्रेषित किया।
मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. मन मोहन गुप्ता ने बताया कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, ईएलसी, पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा रोजगार मेले में सुरक्षा बलों का सहयोग किया गया। डाॅ. गुप्ता ने बताया कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान देने के लिए समस्त छात्र-छात्राओं और समितियों का प्रबन्ध समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
पुरस्कृत होने वाले कार्मिक :
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि रोजगार मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में लगे छात्र-छात्रा गौरव बंसल, अर्शिका, आस्था, दिव्यांशी, गरिमा बेदी, वर्षा यादव, स्वाति, मुस्कान, रिया कश्यप, सलोनी, प्रीति तिवारी, दीपा, सबा, अंजली, विनय चौहान, आयुष सिंह, हर्षित प्रजापति, सिमरन अरोड़ा, मानसी, रवि कुमार, अमित शर्मा, अनिकेत, शुभम, अंकिता, दिव्या गुप्ता, ज्योति, कहकशाँ, शिल्पी, निधि, निशा, साफिया खान, साक्षी नागोरिया, शीतल, आदित्य, वन्दना, कैम्पस प्लैसमेंट प्रभारी विनय थपलियाल, रा.से.यो. प्रभारी डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. रश्मि डोभाल, कार्यालय अधीक्षक एम.सी. पाण्डेय, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संजीत कुमार, आलोक शर्मा, मोनूराम तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुशील कुमार, शिव प्रसाद डंगवाल, सोनू कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, विशाल कुमार, श्रीमती राधिका, रोहित कुमार को जिला सेवा योजन व जिला प्रशासन एवं काॅलेज प्रबन्धन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
कैम्पस प्लैसमेंट प्रभारी विनय थपलियाल ने मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में लगे समस्त विद्यार्थियों व विभिन्न समितियों को धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में विप्रो, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, आईटीसी, पतजंलि, एकम्स, गोल्ड प्लस, बजाज मोटर्स, किरबी, एंकर, थैमिस मेडिकेयर सहित कुल 29 प्रतिष्ठित कम्पनियों ने हिस्सा लिया।