दीपक मिश्रा
भारतीय वायु सेना में अग्नि वीरों की भर्ती हेतु आज वायु सेवा दिल्ली मुख्यालय से आए सार्जेंट दीपक केसरी सिद्धप्पा और कॉरपोरल विक्रम सिंह ने जनपद के 6 विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को वायुसेना में अग्नि वीर के रूप में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया और बताया कि किस प्रकार
से इस योजना का लाभ उठाकर देश के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं उन्होंने यह भी बताया कि अग्नि वीर के रूप में उन्हें कौन-कौन से लाभ प्राप्त होंगे और 4 वर्ष के पश्चात किस प्रकार से अन्य क्षेत्रों में जाकर वह सरकार द्वारा घोषित अग्नि वीर आरक्षण का लाभ ले सकते हैं सार्जेंट दीपक केसरी व उनकी टीम ने राष्ट्र बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर ज्वालापुर इंटर कॉलेज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भेल पन्नालाल भला इंटर कॉलेज मां आनंदमई सेवा सदन म्युनिसिपल इंटर कॉलेज डॉक्टर हरिराम आर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में छात्र-छात्राओं को अग्नि वीर भरती से होने वाले लाभ वह भर्ती होने की प्रक्रिया से अवगत कराया सार्जेंट दीपक केसरी बताया कि यद्यपि सभी विद्यालयों द्वारा इस संपूर्ण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भागीदारी की गई परंतु राष्ट्र बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर डॉक्टर हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर के छात्र छात्रों द्वारा इसमें विशेष सूची प्रदर्शित की गई शार्जेंट दीपक केसरी ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम राणा और डॉक्टर हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद शर्मा प्रवीण त्यागी दीपक मिश्रा प्रियंका शर्मा यज्ञ राज भट्ट आदि ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भागीदारी की