दीपक मिश्रा
जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष रहे स्व.पूरण चंद शर्मा की श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि उत्तराखंड गठन के समय जब पूरे प्रदेश में विभिन्न राजनैतिक विचारधारा के लोग जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे थे उन विषम परिस्थितियों में अटल बिहारी वाजपेई ने पूरण चंद शर्मा को भाजपा की कमान सौंपकर उनके राजनैतिक कौशल और अनुभव पर अपना विश्वास जताया था। पूरण चंद शर्मा ने बहुत मेहनत से उत्तराखंड में भाजपा को घर घर पहुंचाने का कार्य किया। जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी ने श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि स्व. पूरण चंद शर्मा जमीन से जुड़े हुए नेता थे जिन्होंने कार्यकर्ताओं को गढ़ने का कार्य किया। उनका मानना था कि उत्तराखंड एक सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसलिए यहां के सीमांत क्षेत्र में एक स्थिर सरकार होना अति आवश्यक है। श्रद्धांजली सभा में जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी नक़ली राम सैनी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा संजय सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमल प्रधान, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।