दीपक मिश्रा
नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल के क्षेत्र दो के आबकारी निरीक्षक समर वीर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी है आबकारी निरीक्षक समरवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि उनकी टीम के सभी सदस्य क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद् उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाए हुए हैं जहां कहीं भी अवैध शराब के विरुद्ध उन्हें अपने स्रोतों से जानकारी मिलती है उसके विरुद्ध में निरंतर करवाई कर रहे हैं उन्होंने बताया कि लक्ष्मण झूला रोड पर तपोवन स्थित होटल अनप्लां होटल एंड कैफे पर जब उनकी टीम द्वारा छापेमारी की गई तो वहां तेज आवाज में संगीत के साथ-साथ शराबका भी सेवन किया जा रहा था पूर्व में भी इस होटल के विरोध कार्रवाई की जा चुकी है उन्होंने बताया छापेमारी दल में प्रधान आबकारी सिपाही देवानंद वेदवाल आशीष नेगी श्रवण कुमार सम्मिलित थे