दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 17 जून। जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार द्वारा पदभार ग्रहण करने पर समाजसेवी नितिन यादव यदुवंशी के नेतृत्व में युवाओं ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। पूर्व में हरिद्वार में नियुक्त रहे जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनके द्वारा आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से हरिद्वार के हजारों नौजवानों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार मिला। जिला सेवायोजन अधिकारी पद उत्तम कुमार के पुनः नियुक्त होने से बेरोजगार युवाओं में हर्ष की लहर है। उनके नेतृत्व में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। स्वागत करने वालों में नितिन तेश्वर, जतिन हांडा, तुषार कपिल, समर्थ अग्रवाल, राम अरोड़ा, निकुंज, कुश पांडे आदि शामिल रहे।