केदारनाथ आपदा के मृतकों की आत्मशांति के लिए किया गंगा में दीपदान

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 17 जून। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में संतों व समाजसेवियों ने वर्ष 2013 आयी केदारनाथ आपदा के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए गंगा में दीपदान व शांति पाठ किया। इस दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पुण्य कार्यो के प्रभाव से सुख और पाप कर्म के प्रभाव से मनुष्य को दुख झेलना पड़ता है। मनुष्यों द्वारा किए जा रहे पाप कर्मो के परिणाम स्वरूप ही पृथ्वी पर भीषण आपदाएं आ रही है। इसलिए सभी को अधिक से अधिक सत्कर्म और ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए। जिससे केदारनाथ जैसी आपदाओं का कष्ट मानवता को ना झेलना पड़े। अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अन्य स्थानों पर किए गए पाप कर्म तीर्थ स्थानों में आकर पुण्य कर्म करने से भस्म हो जाते हैं। लेकिन तीर्थ स्थानों में किए गए पाप कर्म का प्रभाव वज्र के समान होता है। इसलिए तीर्थ में कभी भी कोई गलत काम नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज, स्वामी परमानंद महाराज, यशपाल शर्मा, विष्णु गौड़, सार्थक, गौरव शर्मा, आर्यन शर्मा, रूद्र भारद्वाज, दीपक शर्मा, आचार्य पंडित गिरीश मिश्रा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *