ब्रह्मलीं महामण्डलेश्वर हंसप्रकाश महाराज के एकादश निर्वाण दिवस पर हनुमान कथा का समापन हुआ

दीपक मिश्रा

 

आज अवधूत मण्डल आश्रम के ब्रह्मलीं महामण्डलेश्वर हंसप्रकाश महाराज के एकादश निर्वाण दिवस पर हनुमान कथा का समापन हुआ
कथा व्यास अरविंद भाई ओझा ने पाच दिवस की कथा का समापन करते हुए कहा की हनुमान जी को स्मरण करने मात्र से ही जीवन सफल हो जाता है सभी को एक बार हनुमान कथा ज़रूर सुननी चाहिए

भक्तों को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर अध्यक्ष प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज ने कहा की हरिद्वार के हज़ारो लोगों ने हनुमान कथा सुन कर अपने जीवन धन्य कर लिया है आगे भी प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम ऐसे बड़े धार्मिक आयोजन करता रहेगा और सभी को धर्म के मार्ग पर लगा कर उनके जीवन को सुखी बनाने का मार्ग दिखाता रहेगा
कथा में मुख्य रूप से महामण्डलेश्वर हरिचेतनानन्द महामण्डलेश्वर प्रबोधनन्द पूर्व प्रवक्ता अखाड़ा परिषद बाबा हठयोगी साधु समाज महामंत्री ऋषिशवरानन्द साधु समिति ऋषिकेश अध्यक्ष विनय महंत आरएसएस सेवा भारती पवन कुमार प्रांत सयोजक बजरंग दल अनुज वालिया डॉ विजय पाल पूर्व विभाग प्रचारक सुनील कुमार संतोषनन्दन डॉ विशाल गर्ग विश्वास सक्सेना ओपी चौहान प्रदीप मेहता गौरव भाटिया अनिल भारतीय एड़ राजकुमार सचिन चाहल दीपिका धिमान रजना चतुर्वेदी सपना सुषमा सीमा आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे
कार्यक्रम संचालक प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की कथा का आज समापन हो गया है और कल एक बड़ा संत सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमे सभी अखाड़े देश के बड़े संत राजनेतिक हस्तियाँ और सामाजिक हस्तियाँ उपस्तिथ रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *