शराब के शौकीनों को फ्री की शराब मिलने से बड़ा ‘गिफ्ट’ और क्या हो सकता है! ऐसा ही हुआ आंध्र प्रदेश में जहां बीयर से भरा एक ट्रक पलट गया। मंगलवार को आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बीयर के लगभग 200 कार्टन ले जा रहा एक ट्रक पलट गया। घटना के बाद लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़े और सड़क पर पड़ी बीयर की बोतलों को झपटते नजर आए।
समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, लोगों को बीयर की कई बोतलें उठाते और फटाफट भागते देखा जा सकता है। बीयर लूटने को लेकर इतना हंगामा हो गया कि हाईवे पर कुछ देर तक जाम तक लग गया। देखें वीडियो
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनाकापल्ली और बय्यावरम के बीच सोमवार शाम को हुई थी। बीयर की बोतलों के 200 डिब्बों से भरा ट्रक जैसे ही पलटा वैसे ही लोग लूटने लगे। बताया जा रहा है कि लोग ट्रक चालक और क्लीनर की मदद करने के बजाय ट्रक में लदी बीयर को लूटने के लिए दौड़ पड़े।