साई भक्तों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की

दीपक मिश्रा

 

साई राम…  सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार के वरिष्ठ, सम्माननीय साई भक्त स्वर्गीय सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव जी के आवास पर कल दिनाँक 5 फरवरी की शाम भजन के माध्यम से हरिद्वार, रूड़की एवं देहरादून के साई भक्तों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई l जिसमें समिति संयोजक प्रकाश जोशी के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भागवत कथाकार डॉ प्रमोद कुमार जोशी एवं देहरादून से पधारे उत्तराखण्ड साई संगठन के आपदा प्रबंधन अधिकारी कर्नल जोगेंद्र सिंह ने श्री सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव जी को स्वामी का अनन्य भक्त बताया और कहा कि दीर्घ अवधि से श्रीवास्तव जी ने अपने अनुभव, मार्गदर्शन से साई भक्तों को नई राह दिखाई वे गणित जैसे क्लिष्ट विषय के ज्ञाता रहे और स्थानीय भल्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे, श्रीवास्तव जी के अवसान से साई परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई कदाचित सम्भव नहीं होगी l रूड़की समिति की सरोज चांदना ने भी श्रीवास्तव जी के निधन पर शोक व्यक्त किया l साई संगठन उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश हांडा एवं संगठन के आध्यात्मिक समन्वयक विष्णु भंडारी हरिद्वार साई समिति के नारायण सेवा कार्य में अग्रणी विशाल शर्मा, विनायक भारद्वाज, आलोक गुप्ता सोमनाथ पाठक, एम. जी. गोस्वामी रूडकी समिति के प्रसिद्ध भजन गायक विशाल और श्रीवास्तव जी के सुपुत्र देवेश श्रीवास्तव और पुत्रवधू चारु ने भी श्रद्धांजली के प्रसून अर्पित किये lअंत में समिति संयोजक प्रकाश जोशी ने सभी का आह्वान करते हुए स्मरण किया कि श्रीवास्तव जी को हमारी यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि यदि हम उनके द्वारा निर्दिष्ट पद चिन्हों पर चल सके और जो कार्य अवशेष रह गए हैं उन्हें पूरा किया जाये और समय समय पर भजन का आयोजन किया जाता रहे चूँकि भजन को वे अपना प्राण मानते थे….. आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कुल 28 साई भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी…. प्रकाश चन्द्र जोशी, समिति संयोजक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *