दीपक मिश्रा
अमन गर्ग कार्यकारी अध्यक्ष जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा आज दिनांक 12/02/2024 को मीडिया में एक बयान जारी करते हुए कह कि हरिद्वार ऋषिकुल में भाजपा सरकार द्वारा नारी शक्ति वंदन का कार्यक्रम बड़ी बेशर्मी के द्वारा किया जा रहा है एक ओर उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिला पा रहा , उसके माता पिता द्वारा वीआईपी का नाम बताने पर भी वीआईपी को सरकार कार्रवाई न कर बचा रही है , एनसीआरबी रिपोर्ट के आंकड़े जिसमें 905 महिलाओं के साथ कुकर्म के मामले व 778 अपरहण के मामले दर्ज हैं जो कि एक वर्ष में 26 प्रतिशत बढ़ा है जो भाजपा के नारी शक्ति वंदन को मुंह चिढ़ा रहे हैं,वही दूसरी ओर अभी 2 दिन पूर्व हरिद्वार में स्थित बैरागी कैंप में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया जाता है दुष्कर्म की पुष्टि भी होती है और इसके बाद जब कनखल थाने के आरोपी पर कार्यवाही की मांग कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती है तो कनखल पुलिस द्वारा अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ही मुकदमे किए जाते है ये कैसा नारी वंदन, मुख्यमंत्री के आगमन की पूर्व संध्या पर सड़कों का भराव ,रंगाई पुताई,सीवर लीकेज,पानी लीकेज सही की जाती है, जबकि रोजमर्रा में आमजन को सड़क पर गड्ढों से दो-चार होना पड़ता है , ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार लोगों के लिए नहीं वीआईपी मूवमेंट को लेकर गंभीर है।।