दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 12 फरवरी। सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को हरिद्वार से देहरादून को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान हरिपुर कलां की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला एवं पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ सांसद डा.निशंक को ज्ञापन दिया और फ्लाईओवर से गांव के लिए कनेक्टिविटी देने की मांग की। ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने बताया कि उत्तराखंड का सबसे बड़ा फ्लावर मोतीचूर में बनाया गया है। लेकिन गांव की कनेक्टिविटी का ध्यान नहीं रखा गया। जिसका खामियाजा आसपास रहने वाली 30 से 40 हजार की आबादी भुगत रही है। वर्तमान में एक और फ्लावर क्षेत्र में बन चुका है। उन्होंने कहा कि पुराने फ्लाईओवर से सर्विस रोड की कनेक्टिविटी दी जाए एवं जो कनेक्टिविटी वर्तमान में है उसे भी यथावत रखा जाए। ग्रामीणों को कई किलोमीटर आगे तक फ्लावर पर चढ़ने के लिए जाना पड़ता है। जिससे बुजुर्ग और छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सांसद डा.निशक ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप गोसाईं को ग्रामीणें के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, भाजप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज जखमोला, उप प्रधान मनोज शर्मा, अंकित बहुखंडी, मधुर शर्मा, धर्मेंद्र गवाड़ी, आशीष भट्ट, सोनू, दीपक कुमार, इंद्रपाल सिंह आदि सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।
फोटो नं.5-सांसद निशंक को ज्ञापन देते हरिपुर कलां के ग्रामीण