कांग्रेस अनुसूचित विभाग की बैठक का आयोजन हुआ

दीपक मिश्रा

 

हरिद्वार/ कांग्रेस अनुसूचित विभाग की बैठक का आयोजन वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह चौहान के भेल स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल ने सर्वसम्मति से इसम सिंह को हरिद्वार ग्रामीण का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को परिवार समझे और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि दलितों का भविष्य कांग्रेस में सुरक्षित है। बीजेपी दलितों के सभी अधिकार धीरे धीरे छीन रही है। केंद्र में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी को सत्ता का डर सता रहा है जिसके कारण दूसरे दलों के नेताओं को ईडी का डर दिखाकर पार्टी में शामिल कर रही है। किसी के जाने से कांग्रेस कमजोर नहीं होती। बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही। कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल ने कहा कि लोकसभा का टिकट किसी को भी मिले सभी एकजुट होकर प्रत्याशी को संसद भेजेंगे। कांग्रेस में सभी का सम्मान होता है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ईसम सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा पहले भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी और आज भी पार्टी ने विश्वास जताया है उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। इस अवसर पर प्रभारी सुखपाल सिंह, पूर्व पार्षद सोहेल कुरेशी, सीपी सिंह, बीएस तेजियान, सत्यपाल सिंह, कैलाश प्रधान, लव चौहान, प्रेम सिंह, सुनील कुमार, कुंवर पाल, राजीव कुमार, रकम सिंह, मुकेश कुमार, देशराज, अश्विनी कुमार, उमेश राना, छतर सिंह, मुराद अली, पीएल कपिल, शिवराम, कुंदन आर्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *