दीपक मिश्रा
आज हरिद्वार में पहली बारिश में ही जिस तरह से पूरा शहर जलमग्न हुआ है उससे यह साफ हो गया है कि डबल इंजन की सरकार बुरी तरह फेल हुई है, आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा पहली बारिश से ही डबल इंजन सरकार के प्रशासन की पोल खुल गई है और बारिश से हुए नुकसान के लिए लेखपाल द्वारा जनता के हुए नुकसान का मूल्यांकन कर नुकसान की भरपाई करवाई जाए,
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद प्रशासन के कान पर जूं नहीं रहेंगी जिसका खामियाजा हरिद्वार की जनता को भुगतना पड़ रहा है और हम यह भी कहना चाहते हैं कि युद्ध स्तर पर नालों की सफाई हो जिससे मानसून में होने वाले नुकसान से लोगों को बचाया जा सके।