दीपक मिश्रा
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के गौरवमयी इतिहास पर काले दाग के रूप में दर्ज है 25 जून 1975 का दिन यह शब्द आज जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आयोजित काला दिवस के प्रबुद्ध सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बोलते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल आज लोकतंत्र की दुहाई देते है उन्हीं के द्वारा देश के राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम जनता का अंग्रेजों से भी ज्यादा बुरी तरह दमन किया गया वह यह भूल जाते हैं कि उन्हीं की सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब इमरजेंसी लागू की तो लोकतंत्र के चारों स्तंभों को ध्वस्त करते हुए देश में 6 लाख से अधिक लोगों की जबरन नसबंदी कर दी गई 300 से अधिक अखबारों को बंद कर दिया गया कई हजार पत्रकारों को जेल भेज दिया गया देश के प्रत्येक प्रमुख विपक्षी राजनेता को या तो जेल भेज दिया गया अथवा नजरबंद कर उनका उत्पीड़न किया गया आज देश की युवा पीढ़ी को काले इतिहास को विस्तार से बताने की आवश्यकता है जिससे उन्हें मालूम पड़े कि जो लोग विश्व पटल पर जाकर लोकतांत्रिक भारत में लोकतांत्रिक हनन की बात करते हैं उनका स्वयं का इतिहास कितना बदनुमा और दागदार है।
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार से वैसे तो सैकड़ों की संख्या में जनसंघ और आर एस एस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न सरकारी मशीनरी द्वारा आपातकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री के इशारों पर किया गया था जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा, डॉ द्वारिका कुमार, रामबाबू पचभैया, वेद पदमचंद गुप्ता, डॉ श्रीराम, मंसाराम, सोमदत्त श्रोत्रीय आदि को जेल में यातनाएं सहनी पड़ी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि हमें घर घर जाकर भारतीय लोकतंत्र के इस स्वर्णिम युग में पूर्व के काले इतिहास को भी बताना पड़ेगा जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी यह तय कर सके कि इस देश का भविष्य किन हाथों में सुरक्षित रहेगा।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि आज से 48 वर्ष पूर्व आपातकाल का दंश संपूर्ण देश को झेलना पड़ा था भारतीय लोकतंत्र और राजनीति का यह सबसे दुखद दिन था आज इस अवसर पर आपातकाल के विरोध में उठी हर आवाज को मैं नमन करता हूं।
आज कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों श्री राजीव कुमार, श्री अभिनंदन गुप्ता, श्री राजीव शर्मा, आदि को सम्मानित करने के पश्चात आपातकाल पर एक विशेष डॉक्यूमेंट्री को भी प्रदर्शित किया गया।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक विमल कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, राजीव शर्मा, जिला महामंत्री आशु चौधरी ,आशुतोष शर्मा, ओमप्रकाश जमदग्नि, लव शर्मा, रश्मि चौहान, विकास तिवारी, नेत्रपाल चौहान ,मोहित वर्मा, डॉ प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, सुरेश भाटिया, संजय सहगल ,प्रीति गुप्ता, नकली राम सैनी, दर्शना सिंह, इरफान अंसारी, तौसिफ अंसारी, जमीर अहमद, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नैयर, प्रमोद शर्मा, राधे कृष्ण, कैलाश भंडारी, अभिनव चौहान, सचिन शर्मा अरुण आर्य, हिमांशु शर्मा ,बृजमोहन पोखरियाल, धर्मेंद्र चौहान, अरुण चौहान, सोनिया अरोड़ा, निपेंद्र चौधरी, सुषमा चौहान ,अश्विनी चौहान, भूषण सिंह, वीरेंद्र सिंह, आजाद वीर, नवजोत वालिया, तिलक राम सैनी आदि उपस्थित रहे।