दीपक मिश्रा
*बीटीएसएस प्रतिनिधि मंडल ने की सन्तों से मुलाकात* *हरिद्वार।* भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर प्रयाग दत्त जुयाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आगामी मार्च माह में ऋषिकेश में आयोजित हो रही राष्ट्रीय बैठक के निमित्त हरिद्वार के प्रमुख संतों से मुलाकात की। श्री श्री सीताराम दास ओंकार नाथ ट्रस्ट के परमाध्यक्ष एवं प्रबन्धक आचार्य स्वामी ललित जी महाराज से मिलकर राष्ट्रीय बैठक के संदर्भ में प्रोफेसर जुयाल ने विस्तृत चर्चा की। आचार्य स्वामी ललित जी महाराज ने तिब्बत की आजादी एवं कैलाश मानसरोवर मुक्ति के लिए हर सम्भव सहयोग करने की बात करते हुए कहा कि कैलाश मानसरोवर भारत की आध्यात्मिक सत्ता का प्रमुख केन्द्र है,जिस पर भारत के प्रत्येक हिन्दू जनमानस का अधिकार है, उसको प्राप्त करने के लिए सन्त समाज के बीच वह तन मन धन से जुटकर जागरण का कार्य करेंगे। श्री श्री सीताराम दास ओंकारनाथ ट्रस्ट कनखल में हो रही भागवत कथा के बीच स्वामी ललित जी महाराज एवं मुख्य ट्रस्टी हंसराज टुटेजा ने बीटीएसएस के प्रतिनिधि मंडल का पटके माला पहनाकर तथा प्रसाद देकर सम्मान किया। वहीं दूसरी ओर प्रतिनिधिमंडल ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविन्द्र पुरी जी महाराज से भी मुलाकात की।स्वामी रविन्द्र पुरी जी महाराज ने भी कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बीटीएसएस के प्रांत महामंत्री मनोज गहतोड़ी,युवा विभाग के क्षेत्रीय सह मंत्री आशीष सेमवाल, युवा विभाग के प्रांत अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, संस्कृत के युवा विद्वान डॉ कंचन तिवारी , प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ भुवन गहतोड़ी ने सन्तों से मुलाकात की।