दीपक मिश्रा
प्रोजेक्ट शिक्षा स्कॉलरशिप प्रोग्राम
आज दिनांक 7 मार्च 2024 को दादू बाग आश्रम कनखल हरिद्वार में फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा संस्था आशीर्वाद इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्री मदन कौशिक जी विधायक हरिद्वार एवं फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड की सीएसआर हेड श्रीमती प्रिया जी के द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि श्री जयवीर सिंह कौशल कार्यक्रम संयोजक शिक्षा विभाग , श्री विजय मघवाल जी , डॉक्टर श्री विशाल गर्ग जी एवम श्री हीरा बिष्ट जी मंडल अध्यक्ष भाजपा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।संस्था द्वारा कक्षा 11 में कुशल विद्यार्थियों की मदद के लिए अपने प्रोग्राम प्रोजेक्ट शिक्षा के अंतर्गत हरिद्वार जिले के साथ विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई है पूरे देश भर में 355 से अधिक छात्रों को इस साल स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। कार्यक्रम में फ्यूजन प्रमुख ने बताया कि छात्रों में हुनर तो होता है पर कई बार आर्थिक तंगी के चलते वह अपनी स्कूल की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाते हैं इस तरह सहयोग प्रकार यह बच्चे पढ़ाई पूरी करके अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे। सभी छात्र एवं उनके अभिभावकों ने संस्था का धन्यवाद किया और कहा कि इस आर्थिक मदद से बच्चे अपनी पढ़ाई बिना किसी बाधा के पूरी कर सकेंगे । कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार ने बताया की फ्यूजन ने अपनी जिम्मेदारियां को केवल लेनदेन तक ही सीमित नहीं रखा है बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यों के द्वारा अपना निरंतर योगदान दे रही हैं ।इस अवसर पर कंपनी के प्रमुख श्री ललित मोहन जी रीजनल मैनेजर फ्यूजन , श्री संदीप सिंह जी सी एस आर मैनेजर एवं अमित कुमार जी व आशीर्वाद इंडिया फाउंडेशन के श्री जितेंद्र कुमार , मीनू ठाकुर , आशा , रामकुमार , ललित कुमार आदि ने सहयोग दिया।