दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 28 जून। डांस फ्लोर पर डीजे की धुन पर नाचते हुए तमंचे से हवाई फायर करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना युवका को भारी पड़ गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम रायपुर दरेड़ा में एक शादी समारोह में डांस फ्लोर पर डीजे की धुन पर नाचते हुए आरोपी युवक जातिराम पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम पीथपुर कोतवाली लक्सर ने तमंचे से हवाई फायर करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद होने पर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि एसएसपी अजय सिंह के अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देशों के तहत जनपद पुलिस अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ’रील्स के लिए अवैध हथियारों का यूज समाज के लिए घातक है। युवा अपने भविष्य को बर्बाद करने से बचें।