दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 28 जून। फर्जीवाड़ा कर बैंक को लाखों रूपए का चूना लगाने के मामले का खुलासा करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 4 महिलाओं समेत 6 लोग अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि ज्वालापुर कटहरा बाजार स्थित अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैंक के प्रबन्धक हरिदत्त भट्ट पुत्र गोविन्द बल्लभ भट्ट ने 8 लोगों के खिलाफ फर्जी आरसी व अन्य कागजात के आधार पर चैपहिया वाहनों की खरीद के नाम पर बैंक से लोन लेकर 70 लाख रूपए से अधिक की धोखाधड़ी किए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद विवेचना एसआई नरेश गंगवार को सौंपी गयी तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों आकाश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी जमालपुर कला कनखल, साकार गर्ग पुत्र सुनील गर्ग निवासी विकास कालोनी कोतवाली नगर, जाग्रत गर्ग पुत्र प्रत्युष मणी निवासी माॅडल कालोनी रानीपुर मोड, गुलाब सिंह पुत्र चेतराम निवासी इब्राहिमपुर मोसाहिब कला थाना भगवानपुर, दिलनवाज पुत्र जफर निवासी पांवधोई रामरहीम कालोनी ज्वालापुर, कुनाल कोरी पुत्र राजू कोरी निवासी निर्मला छावनी कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से कम्प्यूटर, फर्जी कोटेशन बुक, राजस्व विभाग, नगर पालिका, परिवहन विभाग आदि विभिन्न सरकारी विभागों की मोहर, फर्जी आरसी बनाने के ब्लैंक कार्ड, बैंकों की चैक बुक, तीन वाहनों की फर्जी आरसी, स्कूटी व 1,25,500 रूपए नकद बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों द्वारा एचडीएफसी, येस बैंक, पीएनबी, पंजाब सिंध बैंक आदि में शाकुम्बरी आटोमोबाइल, मिडास आटोमोबाईल फर्म के नाम से फर्जी खाते खुलवाए गए। इसके बाद आरोपी तंजीम, आकाश, साकार गर्ग, जाग्रत गर्ग द्वारा मिलकर कुमार फाईनेंस कम्पनी नाम से रानीपुर मोड पर एक शाखा खोली गयी तथा फाईनेंस कम्पनी की आड़ में अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंक में वाहन लोन के लिये एप्लाई किया गया। आरोपित साकार गर्ग की जान पहचान अल्मोडा को-ओपरेटिव बैंक में होने के कारण बैंककर्मी से मिलकर फर्जी कोटेशन के आधार पर वाहन लोन बिना वेरिफिकेशन के करवाते थे तथा पैसा अपने फर्जी खातों में डलवाकर बाद में आपस में बांट लेते थे। आरोपी ठगी के लिए बकायदा फाईनेंस कम्पनी के ऑफिस में दोपहिया वाहनों के नंबर पर चैपहिया वाहनों की फर्जी आरसी व इन्श्योरेंस तैयार कर एवं कार की फोटो बनाकर बैंक में जमा करते थे तथा किसी को शक न हो इसलिये लोन की कुछ किस्ते बैंक में जमा करते थे। एसपी सिटी ने बताया कि फरार राव अजीम पुत्र राव अच्छन निवासी मौ.घोसियान ज्वालापुर, किरन पत्नी मेघराज निवासी दक्ष एन्कलेव रावली महदूद थाना सिडकुल, शशांक राजोरा पुत्र राजकुमार निवासी शुभमविहार ज्वालापुर, आरती पत्नी राजू यादव निवासी ईदगाह रोड सुभाषनगर ज्वालापुर, मानसी अग्रवाल पुत्री नवनीत अग्रवाल निवासी कुडकावाला मारखम हरिद्वार व अंकुल देवी पत्नी कृष्णपाल निवासी गली नं 1 निकट शिव मन्दिर दौलत पुर बहादराबाद की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसएसआई संतोष सेमवाल, एसआई नरेश गंगवार, एसआई शमशेर अली, एसआई महिपाल सैनी, एसआई प्रदीप कुमार, ए.एसआई पुष्कर सिंह चैहान, हेडकांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल संदीप, सुनील, बृजमोहन सिंह, भाग सिंह, ताजवर सिंह, अनिल बिष्ट, वीरेंद्र कुटियाल व सुखदेव सिंह शामिल रहे।