खिलाडियों को गोल्ड मेडल प्रदान किये

दीपक मिश्रा 

परिश्रम युवाओं के लिए सबसे बडी पूंजी है। परिश्रम के तप से युवाओं की प्रतिभा एवं सफलता तय होती है। किसी कार्य मे जितना अधिक परिश्रम, सफलता उतनी बडी होती है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने विश्वविद्यालय की चैम्पियन बनकर लौटी हॉकी टीम के सम्मान समारोह मे बोल रहे थे। ज्ञात हो कि गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार की हॉकी टीम ने आई.आई.टी., रूडकी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता संग्राम-2023-2024 मे विजेता ट्रªाफी के साथ परिसर लौटी तो विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्रों ने टीम का भव्य स्वागत किया। टीम का सम्मान समारोह कुलपति कार्यालय के सभागर मे किया गया। टीम के गोल कीपर सुमित चौहान को बेस्ट गोलकीपर का सम्मान प्रदान किया वही खिलाडियों को गोल्ड मेडल प्रदान किये गये।
कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने खिलाडियों का स्वागत करते हुये कहॉ कि गुरुकुल का छात्र अपनी विशेष पहचान से शिक्षा एवं खेल मे सफल होकर जीवन मे सम्मान का अधिकारी बन जाता है। यह उसकी अनुशासन तथा चारित्रिक उन्नति का द्योतक बनती है। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने विजेता टीम को बधाई देते हुये खिलाडियों को गुरुकुल के ब्रांड अम्बेसडर कहकर सम्बोधित किया तथा खिलाडियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की बात दोहराई। डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने खिलाडियों के पुरूषार्थ की सराहना की। क्रीडा परिषद के सचिव डॉ अजय मलिक, डॉ0 शिवकुमार चौहान, हॉकी कोच दुष्यन्त सिंह राणा, डॉ0 कपिल मिश्रा, सुनील कुमार डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह ने भी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम मे प्रो0 विवेक गुप्ता, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 डी0एस0 मलिक, प्रो0 प्रभात कुमार, वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, संयुक्त कुलसचिव देवेन्द्र कुमार, शशिकान्त शर्मा, कुलदीप कुमार, विरेन्द्र पटवाल, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, प्रमोद कुमार, प्रकाश चन्द तिवाडी, सचिन पाठक, अरविन्द कुमार, अमित कुमार, नवीन कुमार, सेठपाल आदि ने भी बधाई एवं टीम का स्वागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *