हरिद्वार प्रशासन दोहरी नियत से कार्य कर रहा हैं.

दीपक मिश्रा

 

प्रदेश व्यापार मंडल रजि. उत्तराखंड के हरिद्वार शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा शहर के व्यापारी न एस.पी.ओ. बनेंगे न हीं सहयोग नहीं करेंगे क्योंकि हरिद्वार प्रशासन दोहरी नियत से कार्य कर रहा हैं.
पिछले दिनों व्यापार मंडलों एवं प्रशासन के मध्य सावन के मेले की अनेकों व्यवस्थाओं के संदर्भ में आपसी बनी थी किंतु सहमति को सावन मेले के शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने भुला दिया.बैठक में बनी अनेक सहमतियों में एक सहमति मेला क्षेत्र के सभी व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों के टू व्हीलर की सुरक्षित एवं निशुल्क पार्किंग कंट्रोल टावर के समीप मैदान में दिए जाने पर सहमति बनी थी.जिस का संचालन श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड हरिद्वार को करने की बात प्रशासन के अधिकारियों ने अध्यक्ष श्री गंगासभा रजि.एवं समस्त व्यापारियों के समक्ष कही थी किंतु वर्तमान में भी वह मैदान पार्किंग को संचालित नहीं किए जाने एवं उप जिलाधिकारी हरिद्वार के हस्ताक्षर सहित पत्र जो विभिन्न व्यापार मंडलों को भेजे गए हैं उसमें संबंधित क्षेत्रों के सभी व्यापारियों एवं निवासीयों को अपने-अपने टू व्हीलर उक्त मैदान में खड़ा करने की बात कही गई है. जबकि स्थिति यह है कि उक्त पार्किंग को अभी तक श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड के सुपुर्द किया ही नहीं गया जिससे व्यापारियों एवं निवासियों में उहापोह की स्थिति बन गई है.अभी तो मेला प्रारंभ भी नहीं हुआ अभी से हरिद्वार के अधिकारी व्यापार मंडलों एवं स्थानीय निवासियों से की अपनी बातों से मुकरने लग गए हैं. इससे सहर्ष ही अंदाजा हो जाता है कि सावन के मेले की व्यवस्था को बनाने में शायद ही सफल हो सकेंगे क्योंकि हम सब जानते हैं कि इतने बड़े मेले को लोकल प्रशासन बिना व्यापारियों, सामाजिक संगठनों,स्थानीय नागरिकों के बिना संपन्न नहीं करा सकता. इस प्रेष विज्ञप्ति के माध्यम से उत्तराखंड शासन के मुख्यमंत्री,हरिद्वार के प्रभारी मंत्री एवं उच्चाधिकारियों का ध्यान इस और इंगित कराना चाहते हैं. लोकल प्रशासन व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाई योजना अक्षरशः पालन करें.तभी हम सब व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *