भेल सेक्टर पाँच में हनुमान जन्मोत्सव की धूम

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार। समूची पंचपुरी में आज श्री हनुमान जन्मदिवस कार्यक्रम की खासी धूप रही। भेल के सेक्टर-5 स्थित श्री शिव-हनुमान मंदिर में भी इसी अवसर पर संगीतमय सुन्दरकांड पाठ, संकीर्तन, यज्ञ तथा आरती के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया। यज्ञ की प्रक्रिया मंदिर के पुजारी पं. लाखीराम गोंदियाल द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराई गयी, जबकि, महिला संकीर्तन मंडल की सभी महिला सदस्यों ने नृत्य, भजन व संकीर्तन से वातावरण में भक्तिभाव की गंगा प्रवाहित की।
कार्यक्रम में बाल स्वरूप में हनुमान बने प्रथमेश कुमार सभी के आकर्षण का केन्द्र रहे।
कार्यक्रम मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा नंद राय के परिवार द्वारा आयोजित भंडारे के साथ हुआ, जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं द्वारा भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर यजमान श्री कृष्णा नंद राय के परिजनों के साथ-साथ राकेश कुमार राय, अरुण कुमार पाठक, प्रशान्त राय, रंजन अनुराग, अतुल राय, एस. के. खरे, ज्ञान प्रकाश, चंद्रशेखर, अनुज राठी भट्ट आदि के साथ मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *