पुण्यतिथी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 21 मई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथी पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने नेहरू युवा केंद्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने स्व.राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि राजीव गांधी भारत के सूचना क्रांति के नायक और पंचायती राज के जनक थे। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया। उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को एकजुट रखने का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता ओपी चौहान ने श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर स्व.राजीव गांधी के साथ किए गये कार्यों को याद कर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि उन्हें 1989 में अमेठी लोकसभा चुनाव में राजीव गांधी के नेतृत्व में बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला। वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष विमला पाण्डेय ने कहा कि राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाएं मार्ग पर चलकर देश की एकता, अखण्डता को सांप्रदायिक ताकतों से लड़कर बचाने का काम करें। निवर्तमान पार्षद सुहैल कुरैशी और पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने कहा कि स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी कांग्रेसजनों को केंद्र सरकार द्वारा झूठ के प्रोपेगंडा के आधार पर फैलायी जा रही नफरत को मोहब्बत से हराने का संकल्प लेना चाहिए। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि स्व.राजीव गांधी ने अपने लहू से भारत वर्ष की सेवा की और अपने प्राणों का बलिदान तक कर दिया। राजीव गांधी एक दूरदर्शी सोच वाले नेता थे। उनके अंदर मानवता कूट कूट कर भरी थी। मानवता के चलते उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को इलाज के लिए विदेश भेजा था। जिसका खुलासा खुद अटल जी ने किया था। एनएसयूआई अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा और वरिष्ठ नेता बीएस तेजियान ने कहा कि राजीव गांधी ने मतदाता की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की। जो कि उनका ऐतिहासिक निर्णय था। श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल, शहाबुद्दीन अंसारी, तहसीन अंसारी, रचना शर्मा, विजया जोशी, अंजू द्विवेदी, रफी खान, नवाज अब्बासी, कपिल पाराशर, ऐश्वर्य पंत, रिषभ अरोड़ा, शौकत अली, बीपीएस तेजियान, बिंदेश गुप्ता, जाशिद अंसारी, नितिन कश्यप, हरजीत सिंह, अनिल तोमर, इरफान कुरैशी, समर्थ अग्रवाल, आरिफ कुरैशी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रूप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *