दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 4 जुलाई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल व एसएसपी अजय सिंह ने मंगलवार को हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन व दुग्धाभिषेक कर कांवड़ मेले का विधिवत शुभारंभ किया। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम व महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के संयोजन में गंगा पूजन के पश्चात जिलाधिकारी व एसएसपी ने गंगा जल लेने आए कांवड़ियों को फलाहार एवं पानी की बोतलें वितरित की और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारी, गंगा सभा के पदाधिकारी व कांवड़ लेने आए कांवड़िएं उपस्थित रहे।