साईकिल से ही पर्यावरण और सेहत दोनों सुरक्षित : ग्रीनमैन बघेल

दीपक मिश्रा 

 

*साईकिल से ही पर्यावरण और सेहत दोनों सुरक्षित : ग्रीनमैन बघेल*

*जलवायु परिवर्तन व स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान है साइकिल : हरितऋषि विजयपाल बघेल*

*तापमान घटाने के लिए ईको फ्रेंडली वाहन साइकिल का हो अत्यधिक प्रयोग : ग्रीनमैन ऑफ इंडिया*

*हरिद्वार :* निरंतर बढ़ते वायुप्रदूषण से जलवायु परिवर्तन की गंभीर वैश्विक समस्या ने पूरे जीवमंडल का जीवन संकट में डाल दिया है। वाहनों से निकलने वाली कार्बन गैसें वायुमंडल को जहरीला बना रहीं है और तापमान में अत्यधिक वृद्धि होने का बन रहीं है, पर्यावरण और सेहत की रक्षा करने वाला एकमात्र उपाय अधिकाधिक पौधारोपण और ईको फ्रेंडली वाहन साइकिल का प्रयोग बढ़ाने की नितांत आवश्यकता है। साईकिल चलाने से इम्यूनिटी पॉवर बढ़ने के साथ स्वास्थ की रक्षा होती है और साथ ही कॉर्बन फुटप्रिंट शून्य होने के कारण पर्यावरण भी शुद्ध होता है, इसलिए साइकिल के प्रयोग को हम सब के द्वारा बढ़ावा देना चाहिए। विश्व साइकिल दिवस पर ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने साईकिल द्वारा हरिद्वार की परिक्रमा करके व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भयंकर गर्मी ने जीना मुश्किल कर दिया है, हरिद्वार में चारों तरफ जाम लगे हैं, वाहनों के साइलेंसर आग के साथ जहर उगल रहे हैं साथ ही एसी ज्वालामुखी का कार्य करके असहनीय तपस बढ़ा रहे हैं। ईको फ्रेंडली वाहन साईकिल के प्रति जबतक लगाव नहीं बढ़ेगा तबतक ये समस्या नियंत्रित नहीं होगी।

ग्रीन मैन ऑफ इंडिया कहे जाने वाले हरितऋषि विजयपाल बघेल ने बताया कि वे तो स्थानीय आवागमन साईकिल से ही करते हैं, नियमित साइकिल चलाने के साथ उपहार में मिली ई-साइकिल के माध्यम से तो देश में पर्यावरण संरक्षण के संदेश को समर्पित साइकिल यात्रा भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि विकसित देशों में साइकिल का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जहां तक कि कई राष्ट्राध्यक्ष तो अपने कार्यालय साइकिल से जाते हैं। हमें भी अपनी सेहत और पर्यावरण की रक्षा के प्रति सजग होना होगा। एक दिन खत्म होने वाले और प्रदूषक गैस सृजित करने वाले पेट्रोलियम पदार्थों पर कब तक निर्भर रहेंगे, वायु प्रदूषण के रूप में तांडव मचाने वाले वाहनों का बहिष्कार कर ईको फ्रेंडली वाहन साइकिल पर हम को आना होगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में साइकिल के महत्व को विश्व पटल पर लाने के लिए यूनाइटेड नेशंस एसेंबली द्वारा 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है जो 21वीं सदी का सबसे सस्ता और पर्यावरण हितैषी वाहन है। श्री बघेल ने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि हमारे यहां कसरत करने के लिए लोग लक्जरी गाड़ियों से जिम में साइकिल चलाने जाते हैं। सेहत और पर्यावरण दोनों ठीक रखने हैं तो साइकिल का प्रयोग अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए, केवल 3 जून ही नहीं हरदिन हो साइकिल दिवस।

*(रंजीत सिंह)*
निदेशक, ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *