दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 20 जून। निवृतमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी के प्रस्ताव पर उत्तराखण्ड जल संस्थान (गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई) ने वार्ड 3 के दुर्गानगर भूपतवाला में जेटिंग मशीन द्वारा सीवर लाइन सफाई व क्षतिग्रस्त सीवर पाइप व चैम्बरों की मरम्मत का कार्य बृहष्पतिवार से प्रारम्भ कर दिया। बैकुण्ठ धाम पर सफाई व मरम्मत के कार्य का निरीक्षण करते हुये निवृतमान पार्षद भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि चारधाम यात्रा के चलते तीर्थ यात्रियों के भारी दबाब के चलते क्षेत्र की सीवर लाइन अनेक स्थानों पर चैक होकर ओवर फ्लो हो रही थी तथा क्षतिग्रस्त सीवर पाइप व चैम्बरों के चलते स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर बैकुण्ठ धाम आश्रम जहां लगभग 40 परिवार निवास करते हैं, दुर्गा नगर की गलियों, स्वतः मुनि उदासीन आश्रम वाली गली में सीवर जाम व ओवर फ्लो की समस्या विगत 2 माह से बनी हुई थी। अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई ने क्षेत्र में सीवर लाइन की सफाई व मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इससे निश्चित रुप से क्षेत्रवासियों को सीवर जाम व ओवर फ्लो की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने इस कार्य के लिये उत्तराखण्ड जल संस्थान (गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई) का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर, दिनेश शर्मा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, विनोद पाठक, राजेन्द्र यादव, गोपी सैनी, राघव ठाकुर, रुपेश शर्मा, विक्की प्रजापति, सोनू पण्डित, अरविन्द गिरी, अशोक ठाकुर, राजू शर्मा, दीपा पाठक, पंकज वेद्य, बलवंत, गंगा प्रसाद, हरीश साहनी, नाथीराम प्रजापति समेत अनेक क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।