भैरव सेना संगठन ने सरकारी जमीन पर अनाधिकृत कालोनी विकसित किए जाने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 22 जून। भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष मौहित चैहान ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर सरकारी भूमि एवं कृषि भूमि पर अनाधिकृत रूप से कालोनी विकसित किए जाने का आरोप लगागे हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, पुलिस महानिदेशक, एचआरडीए को भी भेजी गयी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मौहित चैहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे पिछले एक वर्ष से ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी की सरकारी एवं कृषि भूमि पर अनाधिकृत रूप से कालोनी विकसित किए जाने की शिकायत संबंधित विभागों से कर रहे हैं। सरकारी धन का दुरूपयोग कर अनाधिकृत कालोनी में सड़क, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था भी कर ली गयी। लेकिन संबधित विभागों ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे उन्हें ही झूठे मुकद्मे में जेल भेज दिया गया। पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाए। अमित चैहान ने चेतावनी देते हुए यदि उनके शिकायती पत्रों का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई नहीं की गयी तो कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। हिंदू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन भैया ने कहा कि अनाधिकृत कालोनियां विकसित कर सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने की शिकायत करने वालों को ही झूठे मुकद्मे में जेल भेज दिया गया। जिसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ दर्ज कराए गए झूठे मुकद्मों को वापस लिया जाए। ज्ञापन देने वालों में मौहित चैहान, नवीन अग्रवाल, सचिन चैधरी, विशाल भट्ट, गौतम, रायपाल, विजय पांडे, अंकित अभिषेक, पायल, बाला, सुनीता, सविता, ईशा, रितु, अनीता, पिंकी, शालिनी, सावित्री, सुमित्रा, रूक्मणी, सोनिया, मयंक, अनमोल, शरद कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *