दीपक मिश्रा
राहुल गुप्ता व शाहनवाज ने किया हरिद्वार का नाम रौशन
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा में कराए गए अंपायरिंग पैनल के टेस्ट में हरिद्वार के राहुल गुप्ता और शाहनवाज ने क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त कर हरिद्वार का नाम रोशन किया टेस्ट में राहुल गुप्ता के 83% और शाहनवाज के 82% अंक आए इस तरह से राहुल गुप्ता पूरे प्रदेश में दूसरे नंबर पर और शाहनवाज तीसरे नंबर पर है। पूरे उत्तराखंड से मात्र 9 ही लोग प्रदेश स्तरीय अंपायरिंग पैनल के लिए चयनित हुये हैं।
अब दोनों ही अब दोनों ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में अंपायरिंग की सेवाएं देंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बर्थवाल द्वारा दोनों को शुभकामनाएं दी गयीं