मिश्रा दीपक
हरिद्वार, 15 जुलाई। पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत डा.हरिराम आर्य इंटर कालेज मायापुर में पर्यावरण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अरविंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के महत्व व पर्यावरण को सुरक्षित रखने के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि अध्ययन के साथ हमें पर्यावरण के क्षेत्र में भी कार्य करना होगा। हमारे अध्ययन की सार्थकता तभी सिद्ध होगी। जब हम इस धरा को बचाने के लिए भी कार्य करें। सभी छात्र-छात्राएं स्वयं तो इस दिशा में कार्य करें और अन्य लोगों को भी पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित करें। प्रतियोगिता का संचालन करते हुए प्रियंका शर्मा ने कहा कि पर्यावरण के लिए मात्र एक सप्ताह नहीं बल्कि पूरे वर्ष कार्य करना होगा। तभी हम इस धरती को बचाने में सफल हो पाएंगे। अन्यथा जिस प्रकार की पर्यावरणीय समस्याएं सामने आ रही हैं। वह बड़ी मात्रा में लगातार आती रहेंगी। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रवीण त्यागी व दीपक मिश्रा ने निभायी। इस अवसर पर जागृति पंडित, श्रवण कुमार, निशा कुमारी, राजीव कौशिक, यज्ञराज भट्ट, अनमोल कुमार, संजय कुमार, नीरज कुमार, राजेश ठाकुर आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
इससे पूर्व पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में कक्षा 9 की छात्रा वंशिका ने प्रथम, कक्षा 7 की छात्रा कोमल व सिमरन ने द्वितीय तथा कक्षा 9 की छात्रा दिया आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में 11वीं की छात्रा इशिका ने प्रथम, श्रेया व निधि ने द्वितीय तथा 12वीं की छात्रा नेहा चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा प्रियांशी ने प्रथम स्थान, कक्षा 9 की छात्रा वंशिका ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 9 के छात्र सूरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 के छात्र दीपक तथा कक्षा 7 की छात्रा कोमल ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया।